कांदिवली में पटाखे को लेकर मचा हंगामा, पुलिस ने कस्टडी में लिए तीन आरोपी

कांदिवली में पटाखे को लेकर मचा हंगामा, पुलिस ने कस्टडी में लिए तीन आरोपी
By : | Updated at : 24 Oct 2025 04:35 PM (IST)

मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) इलाके में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. झगड़े और मारपीट के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. कांदिवली पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस कस्टडी हासिल की है. पटाखा फोड़ने से शुरू हुआ झगड़ा, बढ़ा विवाद घटना 20 अक्टूबर की रात लगभग 10:15बजे की है. शिकायतकर्ता मित दिनेश झाला (उम्र 19 वर्ष) अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ महावीर नगर, कांदिवली (पश्चिम) में पटाखे फोड़ रहे थे.

इसी दौरान उनकी एक परिचिता युवती ज़ील पटेल उनसे मिलने वहां पहुंचीं. थोड़ी देर बाद कुछ स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे और कहा-सुनी करने लगे. बात पटाखा फोड़ने से शुरू हुई और मारपीट में बदल गई. युवती जब कार से वहां से जा रही थी, तब कुछ युवकों ने उसकी कार की खिड़कियों पर हाथ मारा. जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया.

कई घायल, युवक को आई गंभीर चोटें हमले में मित झाला, उनके चचेरे भाई आदित्य, और दो अन्य युवक घायल हुए. मित झाला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथा फरार पुलिस ने तफ्तीश के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है: सौरभ शंकर पोद्दार (20 वर्ष) – निवासी इंदिरा नगर, कांदिवली (प. ), सुजल सचिन राठोड (20 वर्ष) – निवासी मंटनपाड़ा, कांदिवली (प.

), और हार्दिक चंद्रकांत पाटिल (19 वर्ष) – निवासी समता नगर, कांदिवली (पू. ). तीनों को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 109(1), 118(2), 115(2) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. कांदिवली पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लाठी (लकड़ी का डंडा) और पत्थरों से हमला किया. एक आरोपी के पास से सबूत स्वरूप वीडियो फुटेज भी मिला है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पुलिस के अनुसार, यह हमला जानलेवा इरादे से किया गया था, इसलिए मामला अब गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को बोरीवली के छुट्टी न्यायालय में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन की पुलिस कस्टडी (24 अक्टूबर तक) में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस अब घटना में शामिल चौथे आरोपी की तलाश कर रही है और हमले में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश जारी है.

📚 Related News