IND vs AUS 1st T20: पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने

IND vs AUS 1st T20: पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने
By : | Updated at : 29 Oct 2025 04:12 PM (IST)

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में इतिहास रच दिया. उन्होंने 2 छक्के लगाकर अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 159 मैचों में कुल 205 छक्के लगाए हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

कैनबरा में खेले जा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 में मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की, चौथे ओवर में अभिषेक 19 रन बनाकर नेथन एलिस की गेंद पर कैच आउट हुए. तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर इस पारी का दूसरा छक्का लगाकर अपने 150 टी20 अंतर्राष्ट्रीय छक्के पूरे किए. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज 205 - रोहित शर्मा (भारत) 187 - मुहम्मद वसीम (यूएई) 173 - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 172 - जोस बटलर (इंग्लैंड) 150 - सूर्यकुमार यादव (भारत).

📚 Related News