मुंबईवालों के लिए राजस्व विभाग का बड़ा तोहफा, अब किसी भी स्टांप ऑफिस में हो जाएगा यह काम

मुंबईवालों के लिए राजस्व विभाग का बड़ा तोहफा, अब किसी भी स्टांप ऑफिस में हो जाएगा यह काम
By : | Edited By: निमिषा श्रीवास्तव | Updated at : 14 Oct 2025 11:28 AM (IST)
Quick Summary

This article highlights: मुंबईवालों के लिए राजस्व विभाग का बड़ा तोहफा, अब किसी भी स्टांप ऑफिस में हो जाएगा यह काम. In context: मुंबईवासियों के लिए राजस्व विभाग की ओर से बड़ा दिवाली उपहार दिया गया है दरअसल, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. Stay tuned with The Headline World for more insights and details.

मुंबईवासियों के लिए राजस्व विभाग की ओर से बड़ा दिवाली उपहार दिया गया है. दरअसल, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब मुंबई के किसी भी स्टांप कार्यालय में दस्तावेज़ पंजीकृत कराए जा सकते हैं. इसके लिए क्षेत्र सीमा की शर्त को समाप्त कर दिया गया है.

मुंबई शहर (Town) और उपनगरों के नागरिक, व्यवसायी और कंपनी मालिक अपने क्षेत्र सहित मुंबई के छह स्टांप कार्यालयों में से किसी में भी दस्तावेज़ (दस्तावेज़ अधिनिर्णय) पंजीकृत करा सकेंगे. निवासी या व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिस क्षेत्र में स्थित हैं, उसी क्षेत्र के स्टाम्प कार्यालय में पंजीकरण कराने की शर्त हटा दी गई है.

कलेक्टर के 6 कार्यालयों में पूरा किया जा सकता है काम

अब, मुंबई शहर और उपनगरों के नागरिक संपत्ति अनुबंध, किराया अनुबंध, उत्तराधिकार अधिकार और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के दस्तावेज पंजीकरण की प्रक्रिया किसी भी स्टांप कार्यालय, बोरीवली, कुर्ला, अंधेरी, मुंबई शहर और स्टांप कलेक्टर के 6 कार्यालयों (कार्यान्वयन एक और दो) में पुराने कस्टम हाउस के पास स्थित प्रधान स्टांप कार्यालय में पूरी कर सकते हैं.

फडणवीस सरकार ने जारी किया गजेट

इस सुधार से मुंबईवासियों का समय और परेशानी बचेगी. निर्णय लेने की प्रक्रिया और कार्यालयीन कार्य तेज़ होंगे. इस संबंध में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने सरकारी राजपत्र जारी कर दिया है.

मुंबई की जनता के लिए सरकार का बड़ा कदम

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व विभाग का यह कदम मुंबईवासियों के लिए दिवाली के मौके पर एक बड़ा तोहफा है. विभाग ने कहा कि यह सुधार प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे लोगों को जटिल प्रक्रियाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इससे उनके समय और संसाधन दोनों की बचत होगी. इस फैसले से व्यवसायियों और आम नागरिकों को दस्तावेज पंजीकरण में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

Content compiled and formatted by TheHeadlineWorld editorial team.

📚 Related News