Video: नियम सबके लिए बराबर हैं भईया! गलत नंबर प्लेट देखकर युवक ने रोकी ट्रैफिक पुलिस की स्कूटी

Video: नियम सबके लिए बराबर हैं भईया! गलत नंबर प्लेट देखकर युवक ने रोकी ट्रैफिक पुलिस की स्कूटी
By : | Updated at : 28 Oct 2025 03:13 PM (IST)

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वागले एस्टेट के अंबिकानगर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच सड़क पर बहस हो गई, जब युवक ने खुद पुलिस की गलती पकड़ ली. स्कूटी पर नंबर प्लेट देखकर युवक ने पुलिस को रोका जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को हेलमेट न पहनने की वजह से रोका और उसका चालान काट दिया. चालान काटने के बाद जब पुलिसकर्मी वहां से जाने लगे, तो युवक की नजर उनकी स्कूटी पर पड़ी. उसने देखा कि पुलिस की स्कूटी पर नंबर प्लेट ठीक से नहीं लगी थी.

यह देखकर युवक स्कूटी के पीछे कुछ दूरी तक भागा और ट्रैफिक पुलिस को रोका. युवक ने मोबाइल से पूरा वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पुलिसकर्मी से कह रहा है, आप लोगों को तो नियमों का पालन करवाना चाहिए, लेकिन आपकी खुद की गाड़ी का नंबर प्लेट गलत है. इस पर पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि यह स्कूटी हमारी नहीं है, बल्कि जब्त की गई गाड़ियों में से एक है, जिसे हम थाने ले जा रहे हैं. स्कूटी पर लगा था पुलिस का स्टीकर हालांकि, वीडियो में यह भी दिख रहा है कि स्कूटी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था, जिससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो गया कि आखिर सच क्या है.

कुछ लोगों का मानना है कि पुलिसकर्मी सफाई दे रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह नियम सबके लिए बराबर वाली बात है, फिर चाहे वो आम आदमी हो या पुलिस. घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, जब पुलिस खुद नियम तोड़ेगी, तो आम जनता से क्या उम्मीद? वहीं कुछ यूजर्स ने कहा, युवक ने सही किया, नियमों की याद सबको दिलानी चाहिए.

📚 Related News