इस बीमारी के चलते हुआ एक्टर सतीश शाह का निधन, जानें किस स्टेज में हो जाती है ये खतरनाक?

इस बीमारी के चलते हुआ एक्टर सतीश शाह का निधन, जानें किस स्टेज में हो जाती है ये खतरनाक?
By : | Updated at : 25 Oct 2025 05:29 PM (IST)

बॉलीवुड और टीवी जगत से एक बहुत दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि सतीश शाह किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. सतीश शाह ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आज 25 अक्‍टूबर को आखिरी सांस लीं. जानकारी के अनुसार, लंबे समय से चल रही किडनी की समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है.

वहीं बॉलीवुड और टीवी जगत में सतीश शाह का करियर चार दशकों से भी लंबा रहा था, उन्होंने साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे हिट टीवी शो में इंद्रवदन साराभाई के किरदार से करोड़ों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. किडनी की बीमारी से हुई सतीश शाह की मौत गुजरात में जन्में और मुंबई में पले-बढ़े सतीश शाह ने अपनी कला से दर्शकों को हंसने और सोचने पर मजबूर करने का काम किया. उनकी कॉमिक टाइमिंग सरल व्यक्तित्व और प्रोफेशनलिज्म ने उन्हें इंडस्ट्री में कॉमेडी किंग बना दिया था. वहीं जानकारी के अनुसार सतीश शाह किडनी फेलियर से जूझ रहे थे. किडनी फेलियर ऐसी कंडीशन होती है जब किडनी धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकाल पाती.

जैसे-जैसे यह बीमारी बढ़ती है मरीज को थकान, सूजन, सांस लेने में दिक्कत और ब्लड प्रेशर जैसी समस्या होने लगती है. सतीश शाह के निधन से शोक में जगत सतीश शाह के अचानक निधन की खबर से पूरे फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. अभी फिल्म इंडस्ट्री पीयूष पांडे और महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता पंकज धीर के निधन से उभर रही थी कि अब सतीश शाह के जाने से फिल्मी जगत को एक और बड़ा झटका लग गया है. सतीश शाह के हंसाने की कला और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें हर घर का जाना पहचाना चेहरा बना दिया था. सतीश शाह के निधन की खबर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताई.

अशोक पंडित ने पोस्ट करते हुए लिखा दुख और सदमे के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटों पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. यह हमारे फिल्मी जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, ओम शांति. 40 सालों से भी लंबा रहा सतीश शाह का फिल्मी करियर सतीश ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्में और कई टीवी शो में काम किया था. उन्होंने जाने भी दो यारो, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मैं हूं ना, ओम शांति ओम, रावन और मुझसे शादी करोगी जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दर्शकों का दिल जीता था.

वहीं टीवी पर उनका सबसे यादगार शो साराभाई वर्सेस साराभाई रहा. जिसमें रत्ना पाठक शाह के साथ उनकी केमिस्ट्री आज भी लोगों को खूब हंसाती है. Check out below Health Tools-.

📚 Related News