BMC Diwali Bonus: दिवाली से पहले बोनस का ऐलान, इन कर्मचारियों को तुरंत मिलेंगे 34500 रुपये

BMC Diwali Bonus: दिवाली से पहले बोनस का ऐलान, इन कर्मचारियों को तुरंत मिलेंगे 34500 रुपये
By : | Updated at : 16 Oct 2025 06:47 PM (IST)

महाराष्ट्र के तीन नगर निगमों के कर्मचारियों के लिए खुशखबर आई है. उपमुख्यमंत्री ने दिवाली बोनस की घोषणा की. मुंबई नगर निगम (BMC) और बेस्ट कर्मचारियों के लिए 31 हजार रुपये, ठाणे कर्मचारियों के लिए 24500 रुपये और नवी मुंबई कर्मचारियों के लिए 34500 रुपये बोनस का ऐलान किया. अधिकारियों को डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि तुरंत राशि का भुगतान किया जाए. पिछले साल BMC में मिला था 28000 रुपये बोनस पिछले साल सीएम रहते हुए एकनाथ शिंदे ने BMC के सभी कर्मचारियों के लिए 28000 रुपये बोनस का ऐलान किया गया था.

2023 में 25000 रुपये बोनस दिए गए थे. इस बीच बीएमसी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपने स्टाफ के लिए 31000 हजार रुपये (Ex-gratia Payment) की घोषणा की. हर पात्र बीएमसी अधिकारी और कर्मचारी, साथ ही सहायता प्राप्त निजी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों जिसमें शिक्षण सहायक और शिक्षा सेवा कार्यकर्ता शामिल हैं, उन्हें 31000 रुपये मिलेंगे. एक बयान में बीएमसी ने कहा कि शिक्षण सेवकों और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों (सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त) के कर्मचारियों को भी ये राशि दी जाएगी. इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ वॉलंटियर्स (सीएचवी) को 'भाई दूज' के गिफ्त के तौर पर 14000 रुपये और किंडरगार्टन शिक्षकों और सहायकों को 5000 रुपये दिए जाएंगे.

बीएमसी ने अपने बयान में ये भी कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सभी बीएमसी अधिकारियों और कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.

📚 Related News