Asia Cup Tickets: बिजनेसमैन ने एशिया कप के खरीदे 700 टिकट, भारत-पाकिस्तान मैच के सैंकड़ों टिकट भी ले डाले; जानें वजह

Asia Cup Tickets: बिजनेसमैन ने एशिया कप के खरीदे 700 टिकट, भारत-पाकिस्तान मैच के सैंकड़ों टिकट भी ले डाले; जानें वजह
By : | Updated at : 10 Sep 2025 07:09 PM (IST)

अनीस साजन, ये उस बिजनेसमैन का नाम है जिसने एशिया कप मैचों के 700 टिकट खरीद कर अपनी कंपनी के कर्मचारियों में बांट दिए हैं. अनीस साजन, डेन्यूबे (Danube Group) के वाइस-चेयरमैन हैं, जिन्होंने रीजनल मीडिया को बताया कि उन्होंने 700 टिकट खरीदे हैं, जिन्हें वो अपनी कंपनी के कर्मचारियों में बांटने वाले हैं. ये सभी टिकट हाई-प्रोफाइल मैचों के हैं और कंपनी चाहती है कि उसके कर्मचारी यूएई में लाइव क्रिकेट मैचों का आनंद ले पाएं.

पॉकेट में दबा कर रखे भारत-पाक मैच के 100 टिकट

खलीज टाइम्स के साथ बातचीत में अनीस साजन ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के 100 टिकट बचाकर रखे हैं. बताते चलें कि भारत-पाक मैच का सबसे सस्ता टिकट ही 8,742 रुपये का है. अनीस ने बताया, "हमने ग्रुप स्टेज में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के 100 टिकट बचाकर रखे हैं. इसके अलावा हमारे पास सुपर-4 स्टेज मैचों के भी 100 टिकट हैं. हमने पहले ही फाइनल मैच के भी 100 टिकट खरीद लिए हैं." भारत-पाकिस्तान मैच का अधिकतम टिकट प्राइस 8 लाख रुपये तक है.

डेन्यूबे ग्रुप के वाइस चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने इतने सारे टिकट अपने कर्मचारियों को तोहफा देने, उनके काम की पहचान और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए खरीदे हैं. अनीस साजन ने कहा, "UAE में इस स्तर के मैच बहुत कम होते हैं और जब भी ऐसे क्षण आते हैं, तो वो चाहते हैं कि उन कर्मचारियों को भी आनंद लेने का मौका मिले जो दिन-रात मेहनत करते हैं."

डेन्यूबे ग्रुप में अलग-अलग देशों के 2,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. अनीस साजन ने बताया कि टिकट विजेताओं के लिए एक लकी ड्रॉ करवाया गया था.

एशिया कप 2025 का पहला मैच बीते मंगलवार अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया, जिसमें अफगान टीम 94 रनों से जीती थी. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग यानी 8 टीम हिस्सा ले रही हैं.

यह भी पढ़ें:

📚 Related News