संजू है, अपना अक्षर पटेल भी... एशिया कप की भारतीय टीम देख शोएब अख्तर की निकली हवा, बोले- यार किसको...

संजू है, अपना अक्षर पटेल भी... एशिया कप की भारतीय टीम देख शोएब अख्तर की निकली हवा, बोले- यार किसको...
By : | Updated at : 10 Sep 2025 06:05 PM (IST)

एशिया कप के भारतीय स्क्वाड को देख पाकिस्तानियों के अजब-गजब रिएक्शन सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर भी मजबूत टीम इंडिया को देख चौंक गए हैं. दरअसल एक पाकिस्तानी शो पर शोएब अख्तर, मिसबाह उल हक और उमर गुल ने एशिया कप के भारतीय स्क्वाड पर चर्चा की. जब उन्होंने टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन देखा तो सब चौंक गए.

शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी करके कहा कि आज के मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी, UAE के सामने बड़ा स्कोर लगाने के बाद विशालकाय जीत दर्ज करेगी. अख्तर से यह भी पूछा गया कि उनकी भारतीय स्क्वाड पर क्या राय है. जब उन्होंने सभी 15 खिलाड़ियों पर नजर डाली तो उनके पास जैसे शब्द कम पड़ गए थे.

यार किसको बाहर बैठाएंगे...

शोएब अख्तर ने भारतीय स्क्वाड पर चौंकते हुए कहा, "अच्छा अभिषेक भी आ गया, बुमराह भी है. संजू सैमसन भी है, तिलक भी, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह भी है. शुभमन है, सूर्या है, शिवम दुबे, अपना अक्षर पटेल. यार किसको बाहर बैठाएंगे. "

'रावलपिंडी एक्स्प्रेस' शोएब अख्तर के चेहरे की दशा साफ बता रही थी कि भारतीय स्क्वाड की मजबूती ने उन्हें किस कदर हैरत में डाल दिया है. हालांकि मिसबाह उल हक और उमर गुल ने ट्राई सीरीज में UAE के हालिया प्रदर्शन को देख UAE की भारत के खिलाफ जीत की कुछ संभावना जताई. मगर अख्तर अपने जवाब पर अडिग रहे और कहा कि यूएई के लिए आज एक ही अच्छी चीज हो सकती है, वो है भारत के खिलाफ बुरी तरह से ना हारना.

एशिया कप 2025 के सबसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से रौंदा था. वहीं भारतीय टीम आज पहले मैच में यूएई से भिड़ने वाली है. पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगा.

यह भी पढ़ें:

📚 Related News