नेपाल में हो रही हिंसा में राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना सीट से महिला विधायक रितु बनावत भी फंसी हुई है. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बुधवार (10 सितंबर) को सदन को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रयास कर रही है वे सकुशल आ जाएं. इसके लिए केंद्र सरकार से संपर्क साधा गया है. रितु बनावत निर्दलीय विधायक हैं.
नेपाल में सोमवार (8 सितंबर) से लगातार हिंसा हो रही है. सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा. इस दौरान भीड़ ने अहम इमारतों में आग लगा दी.
विधायक ने की कैलाश मानसरोवर की यात्रा
रितु ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए 3 सितंबर को फेसबुक पर लिखा, ''परमात्मा की असीम कृपा से 03 से 12 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, समस्त क्षेत्र वासियों के उत्तम स्वास्थ्य,सुख संपदा हेतु भोलेबाबा से प्रार्थना करती हूं.''
उन्होंने कहा, इस दौरान 03 सितंबर से 12 सितंबर तक मैं विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित नहीं रह पाऊंगी और वहां नेटवर्क न होने के कारण संपर्क की स्थिति में नई रह पाऊंगी. दिनांक 13 सितंबर के बाद में पुन: आप सबकी सेवा में उपस्थित हो पाऊंगी. धन्यवाद.''
रितु को निर्दलीय बड़े अंतर से मिली थी जीत
2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रितु बनावत का टिकट काट दिया था और वो निर्दलीय चुनाव लड़ीं. इस चुनाव में उन्हें बड़े अंतर से जीत मिली. रितु को 105,749 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के अमर सिंह को 65,107 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को मात्र 14,398 वोट मिले. 2018 के चुनाव में रितु बनावत बीजेपी के टिकट पर लड़ीं थी. उन्हें कांग्रेस के अमर सिंह ने हराया था.
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार (10 सितंबर) को नेपाल में हुई हिंसा पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वहां फंसे राजस्थानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने राजस्थान पुलिस को तुरंत सहायता के कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, यह जानकारी एक विज्ञप्ति में दी गई.
अधिकारियों ने बताया कि नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के कारण वहां फंसे राज्य के निवासियों और उनके परिवारों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस ने एक स्पेशल सेल स्थापित किया है.
यह सेल अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के कार्यालय में बनाया गया है और इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोवर्धन लाल सोकारिया को सौंपी गई है.
आपात स्थिति या सहायता की जरूरत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832, 0141-2741807 पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 9784942702 पर भी संदेश भेज सकते हैं.