Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में सरकारी राशन दुकान के चावल में निकले कीड़े, लोगों ने किया हंगामा

Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में सरकारी राशन दुकान के चावल में निकले कीड़े, लोगों ने किया हंगामा
By : | Updated at : 10 Sep 2025 04:59 PM (IST)

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की एक सरकारी राशन दुकान में खराब चावल वितरण किये जाने का मामला सामने आया है. ग्राहकों को सूड़ी वाले चावल वितरित किये गए, जिसके बाद हितग्राहियों ने जमकर बवाल किया. हंगामे की सूचना पर जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे. बताया गया कि इस दुकान का संचालन शैलेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति करता है.

उधम सिंह नगर जिले की शिक्षा तहसील क्षेत्र के खुर्पिया फॉर्म में स्थित सरकारी राशन दुकान में हर महीने के तरह इस महीने भी राशन का वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान दुकानदार ने ग्राहकों को खराब चावल (सुंडियों और कीड़ों) वाला वितरित कर दिया. जब ग्राहकों की नजर चावल पर पड़ी तो हंगामा खड़ा हो गया.

हंगामे की खबर लगते ही पहुंचे अधिकारी

सरकारी राशन दुकान पर हंगामे की खबर लगते ही क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी भरत राणा भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी के पहुंचने पर दुकानदार ने ग्राहकों से खराब चावल वापस ले लिया. वहीं कुछ ग्राहकों ने बताया कि जब वह अगले दिन खराब चावल वापस करने पहुंचे तो दुकान संचालक ने चावल वापस लेने से मना कर दिया.

चावल में निकल रहे थे नन्हे-नन्हे कीड़े- लाभार्थी

लाभार्थी पूनम ने बताया कि हम चावल लेकर गए थे तो उसमें नन्हे नन्हे कीड़े थें. इसके बाद जब हमे पता चला की खराब चावल बदला जा रहा है तो हम चावल बदलने के लिए गए थे. जब हमने चावल बदलना चाहा तो दुकानदार ने चावल बदलने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में दुकानदार 15 किलो चावल बदलकर दूसरा दिया.

मामले पर क्या बोले खाद्य अधिकारी

क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी भरत राणा ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली थी कि खुर्पिया फॉर्म के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर 8 सितंबर को कुछ लोगों को खराब राशन वितरित हो गया. इसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर लोगों से कहा था कि जिसके पास भी खराब राशन गया है वो राशन दुकान पर वापस लाकर दें दें. उन्होंने कहा कि कुछ कट्टे चावल पीछे से ही खराब आ गए थे.

📚 Related News