उपराष्ट्रपति चुनाव रिजल्ट के बाद बड़ा सवाल है कि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के कौन से सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की या फिर किन सांसदों ने गलत तरीके से वोट किया? इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर भी सवाल उठाए. इस बीच उन्होंने इशारों-इशारों में आलोचकों को जवाब दिया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह जो जानते हैं, वही समझेंगे- तुम्हारी रोशनी बहुत से बीमार लोगों को परेशान कर सकती है…फिर भी चमकते रहो.”
शिवसेना (यूबीटी) सांसद के इस पोस्ट की कई एक्स यूजर ने तारीफ की. साथ ही कुछ यूजर ने कहा कि आपने वोट किये किया? एक ने लिखा, ''मुझे पता है उपराष्ट्रपति चुनाव में आपने एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया था.''
सीपी राधाकृष्णन को दी बधाई
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक अन्य पोस्ट में टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का लेख शेयर किया और इसके साथ लिखा, ''हमारे नए उपराष्ट्रपति, जो उच्च सदन के चेयरमैन भी होंगे, उनके लिए 8 सुझावों पर दोबारा विचार करने का अच्छा समय है. सीपी राधाकृष्णन को बधाई.''
किसे मिले कितने वोट?
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से था. राधाकृष्णन को 452 और रेड्डी को 300 वोट मिले. हार जीत का अंतर 152 वोटों का रहा.
15 वोट अवैध करार दिए गए. विपक्षी पार्टियों का दावा था कि रेड्डी को 320 के करीब वोट मिलेंगे, लेकिन 15 वोट अवैध होने और राधाकृष्णन को उम्मीद के मुताबिक, अधिक वोट मिलने के बाद क्रॉस वोटिंग का दावा किया गया. विपक्षी पार्टियां आकलन कर रही है कि आखिरी किन सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की.
क्रॉस वोटिंग के दावों के बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि करीब 40 विपक्षी सांसदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया.