नेपाल में Gen-Z की हिंसा में फंसे महाराष्ट्र के 150 लोग, अजित पवार बोले- पैनिक होने की जरूरत नहीं

नेपाल में Gen-Z की हिंसा में फंसे महाराष्ट्र के 150 लोग, अजित पवार बोले- पैनिक होने की जरूरत नहीं
By : | Edited By: सनातन कुमार | Updated at : 10 Sep 2025 07:14 PM (IST)

नेपाल में महाराष्ट्र के 150 लोग फंसे हैं. नेपाल हालात देखते हुए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से स्थिति को मॉनिटर कर रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बुधवार (10 सितंबर) को कहा कि सरकार नेपाल में फंसे लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए सारी संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार विदेश मंत्रालय और दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के जरिए नेपाल में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सेफ हैं.

सुरक्षित वापस लाना हमारी प्राथमिकता- अजित पवार

महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई, लातूर, पुणे और कोल्हापुर जिले के लोग Gen-Z के प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा में वहां फंस गए. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि अपने लोगों को सुरक्षित वापस लाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.

ठाणे के मुरबाड से सबसे अधिक लोग

बीड़ जिले से पर्यटकों का एक समूह प्राइवेट गाड़ी में सड़क मार्ग से यूपी के गोरखपुर पहुंचा था. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों का सबसे बड़ा समूह ठाणे जिले के मुरबाड से है.

नेपाल में 30 की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. सेना ने मोर्चा संभाला है. हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल की जेलों से सैकड़ों कैदी फरार हो गए. पांच फरार कैदी यूपी के सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किए गए.

सुशीला कार्की बन सकती हैं अंतरिम प्रधानमंत्री

इस बीच अंतरिम सरकार गठन की चर्चा तेज हो गई है. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकती हैं. इसके पहले कांठमांडू के मेयर बालेन शाह का नाम भी सामने आया था.

नेपाल बीते 3 दिनों से विद्रोह की आग में नेपाल ऐसा जला कि वहां की ऐतिहासिक इमारतों अब खंडहर हो चुकी हैं. सरकार के खिलाफ फूटे गुस्से की आग में नेपाल के कई शहर जल गए. नेपाल में प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस और सेना का कंट्रोल गायब हो गया था.

📚 Related News