कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर अपने कार्यक्रमों में टिपण्णी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. यही नहीं कई सारे मीम्स और रील भी सोशल मीडिया पर खूब बनते हैं. लेकिन पिछले दिनों उनके द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गयी टिपण्णी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर महिलाओं में खासा नाराजगी है.
इसी विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ जुलूस निकाला और उनके पुतले को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी और माफी की मांग की.
प्रदर्शन का कारण
अनिरुद्धाचार्य के उस बयान पर महिलाओं में रोष है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी व्यापक आलोचना हुई थी. वाराणसी में महिलाओं ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस निकाला और अनिरुद्धाचार्य के पुतले पर चप्पलें मारकर उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद पुतले को जलाया गया. महिलाओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की, जिसमें "अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो" और "महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं" जैसे नारे लिखे थे.
पुलिस की मौजूदगी
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की. हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है.
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अनिरुद्धाचार्य को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कई लोग महिलाओं के समर्थन में पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जबकि कुछ अनिरुद्धाचार्य के समर्थन में भी उतरे हैं. यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है.