Gorakhpur News: गोरखपुर में CM योगी का पशु-पक्षी प्रेम, गोसेवा की, भवानी और भोलू को दुलारा, पुंज को भी खिलाया गुड़

Gorakhpur News: गोरखपुर में CM योगी का पशु-पक्षी प्रेम, गोसेवा की, भवानी और भोलू को दुलारा, पुंज को भी खिलाया गुड़
By : | Updated at : 10 Sep 2025 04:59 PM (IST)

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पशु-पक्षी प्रेम जगजाहिर है. इसका एक नजारा बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में एक बार दिखा है. प्रातःकाल मंदिर परिसर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने गोशाला में गोसेवा की और मोर को भी गुड़ खिलाया. योगी आदित्यनाथ ने गाय के बछड़े को दुलार किया.

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है. इसी क्रम में बुधवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की. मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए.

गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा

गोसेवा के दौरान उन्होंने पिछले साल आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा. गोवंश के ये नाम सीएम योगी ने ही रखे हैं. उन्होंने भवानी और भोलू को गुड़ भी खिलाया. सीएम योगी के स्नेह से गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे.

Gorakhpur News: गोरखपुर में CM योगी का पशु-पक्षी प्रेम, गोसेवा की, भवानी और भोलू को दुलारा, पुंज को भी खिलाया गुड़ सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर को खिलाया गुड़

सीएम योगी ने पुंज को अपने हाथों से खिलाया गुड़

मंदिर की गोशाला में एक मोर भी विचरण करता है. उसका नाम पुंज रखा गया है. विगत कई माह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोशाला में होते हैं तो पुंज उनके पास आ जाता है. मुख्यमंत्री उसे भी खूब स्नेह और भोजन देते हैं. बुधवार को भी उन्होंने पुंज को दुलारा और अपने हाथों से उसे गुड़ खिलाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गौसेवा उनकी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है. जब गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर आते हैं तो वे पशुओं से प्रेम करते हैं, उन्हें प्यार से दुलारते हैं. पहले भी उनकी इस तरह की तस्वीरे सामने आ चुकी हैं.

📚 Related News