कहां फंस गई दीदी आप! एक लट्ठ पड़ते ही तिलमिला गई महिला, पुलिस ने यूं उतारा प्रदर्शन का भूत- वीडियो वायरल

कहां फंस गई दीदी आप! एक लट्ठ पड़ते ही तिलमिला गई महिला, पुलिस ने यूं उतारा प्रदर्शन का भूत- वीडियो वायरल
By : | Edited By: शेख इंजमाम | Updated at : 10 Sep 2025 05:53 PM (IST)

Trending Video: महिलाओं को अक्सर समाज में कमजोर समझा जाता है और उनकी ताकत को उतनी आवाज नहीं मिलती जितनी पुरुषों को मिलती है. अब ऐसे में एक दीदी प्रदर्शन के दौरान अपनी इसी ताकत का नमूना दिखाने पहुंची थी लेकिन दीदी का ये फैसला खुद उन्हीं पर उल्टा पड़ गया. वीडियो में दीदी पुलिस का लट्ठ पड़ने के बाद बीच चौराहे चीखती और चिल्लाती दिखाई दीं. महिला ने दर्द से अपना आपा ही खो दिया और सड़क पर बैठकर अजीब अजीब हरकतें करने लगी. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

लट्ठ पड़ने के बाद जोर जोर से चीखने लगी महिला

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क पर चल रहे प्रदर्शन में घुस जाती है और प्रदर्शनकारियों के साथ जुलूस में आगे आगे बढ़ती है. लेकिन तभी पुलिस इन प्रदर्शकारियों पर लाठीचार्ज कर देती है जिसके बाद सारी भीड़ तितर बितर होकर इधर उधर भागने लगती है, इन्हीं सबकी चपेट में दीदी भी आ जाती हैं. जिसके बाद पुलिस आव देखती है ना ताव लट्ठ उठाकर ऐसे मारती है जैसे कोई आतंकी देख लिया हो. एक लट्ठ दीदी को भी लग जाता है जिसके बाद तो मानों वो ऐसे तिलमिला जाती है जैसे गोली लग गई हो.

सड़क पर बैठ पीटने लगी माथा

दर्द से तड़पते हुए दीदी की घिग्घी बंध जाती है और वो दांतों को कंपकपाते हुए सड़क पर बैठकर अपना सिर जोर जोर से पीटने लगती है और जोर जोर से चीखते हुए सड़क के बीच में बैठ जाती है. वीडियो देखने के बाद आप या तो परेशान हो जाएंगे या फिर पेट पकड़कर जोर जोर से हंसने लगेंगे. इंटरनेट यूजर्स अब इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को loveakurdi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा हो तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...महिला कभी पुरुषों की बराबरी नहीं कर सकती. एक और यूजर ने लिखा...ऐसी पिटाई पुरुष बरसों से खाते आ रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दीदी की हालत तो खराब हो गई.

📚 Related News