केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार (10 सितंबर) को जोधपुर पहुंचे. इस बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने नेपाल में चल रहे उग्र प्रदर्शनों और अस्थिरता पर चिंता व्यक्त की. गजेंद्र शेखावत ने कहा कि नेपाल में जो घटनाएं हुई हैं, वे अत्यंत चिंताजनक हैं. जो परिस्थितियां बनी हैं, उन पर हमारी लगातार निगरानी है. जिन कारणों से यह संकट उत्पन्न हुआ है, वे और भी गंभीर हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह का खतरा या समस्या नहीं है. वहीं, भारत से गए पर्यटक भी सुरक्षित हैं और उनके साथ निरंतर संपर्क बनाए रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेपाल में कर्फ्यू लागू है और आने वाले तीन-चार घंटे में हमारी वायुसेना का संचालन शुरू होगा.
प्रधानमंत्री ने स्थिति पर की समीक्षा
हमारे विमान पहले से तैयार हैं. वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर भारत लाया जाएगा.” भारत-नेपाल सीमा के खुला होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आवागमन का मार्ग सामान्य रूप से उपयोग में है, जो इतिहास से भी कायम है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कर्फ्यू के चलते अगले कुछ दिनों तक यात्रा न करें और हालात सामान्य होने पर भारत लौट सकते हैं.
शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री हाल ही में दिल्ली लौटे और आते ही नेपाल की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
'भारत-नेपाल का पारिवारिक रिश्ता कायम'
नेपाल के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “नेपाल के साथ हमारा रोटी-बेटी का संबंध है. हमारा रिश्ता भाई-चारे का है और आज भी वही कायम है. संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं.”
धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर दिया बयान
राजस्थान में धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वे इसका हृदय से स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा, “अगर यह कानून पहले लागू होता तो प्रदेश में कई लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. यह समाज की सुरक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए आवश्यक कदम है.”
भारत के पड़ोसी देशों में बने तनावपूर्ण हालात पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “भारत सुरक्षित है. आप निश्चिंत रहें. हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और यहाँ किसी तरह की कोई अवांछनीय गतिविधि नहीं हो सकती.”
उपराष्ट्रपति चुनाव पर क्या कहा?
राहुल गांधी द्वारा सांसदों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “एनडीए के जितने वोट हैं उससे अधिक वोट हमारे उम्मीदवार जगत प्रकाश नड्डा नहीं बल्कि जगदीप धनखड़ को मिलेंगे. लोग भारत के भविष्य को देखते हुए अंतरात्मा से वोट कर रहे हैं. जो कल सवाल उठा रहे थे वे आज हंसी का पात्र बन रहे हैं.”
यह बयान उस समय आया है जब क्षेत्रीय अस्थिरता और राजनीतिक गतिशीलता दोनों पर देशभर की निगाहें लगी हुई हैं. केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भारत हर स्थिति में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और विदेश नीति के मानवीय पक्ष को बनाए रखेगा.