कैसा है मारुति सुजुकी Victoris का फर्स्ट लुक, क्या AWD टेक्नोलॉजी से बढ़ जाएगी कीमत?

कैसा है मारुति सुजुकी Victoris का फर्स्ट लुक, क्या AWD टेक्नोलॉजी से बढ़ जाएगी कीमत?
By : | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 10 Sep 2025 04:16 PM (IST)

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई SUV विक्टोरिस लॉन्च करने जा रही है. ये कंपनी के लिए बेहद खास मॉडल माना जा रहा है क्योंकि ये एक ऐसे सेगमेंट में उतर रही है जहां पहले से कई दमदार विकल्प मौजूद हैं, लेकिन विक्टोरिस की सबसे बड़ी ताकत इसका AWD ऑलग्रिप सिस्टम और हाइब्रिड पावरट्रेन है, जिसे पहली बार किसी नई मारुति SUV में देखा जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं.

पावरट्रेन और AWD टेक्नोलॉजी

  • विक्टोरिस का AWD वेरिएंट K-सीरीज 1.5L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन के साथ आता है, जो 103PS की पावर देता है. ये वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ उपलब्ध है. इसमें ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक मोड वाला मल्टी-टेरेन सिलेक्टर है, जो अलग-अलग सड़कों और मौसम की परिस्थितियों में ड्राइविंग को आसान बनाता है. इसके साथ ही, इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि AWD विक्टोरिस का माइलेज 19.07 किमी/लीटर है.


कैसा है मारुति सुजुकी Victoris का फर्स्ट लुक, क्या AWD टेक्नोलॉजी से बढ़ जाएगी कीमत?

डिजाइन और एक्सटीरियर

  • लाल रंग की विक्टोरिस तेज धूप में बेहद अट्रैक्टिव दिखती है. इसका डिजाइन साफ-सुथरा है, जो ज्यादा दिखावटी नहीं है लेकिन फिर भी मॉडर्न और स्टाइलिश लगता है. पीछे की ओर कनेक्टेड लाइटिंग ट्रीटमेंट और लंबा प्रोफाइल इसे अन्य SUVs से अलग पहचान देता है. पतली LED लाइटें और नई ग्रिल इसे और प्रीमियम लुक देती हैं.


कैसा है मारुति सुजुकी Victoris का फर्स्ट लुक, क्या AWD टेक्नोलॉजी से बढ़ जाएगी कीमत?

प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स

  • विक्टोरिस अंदर से पूरी तरह नया एक्सपीरियंस देती है. मारुति ने इसके केबिन को पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम बनाया है. इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड, सॉफ्ट-टच मटेरियल और पर्याप्त फिजिकल बटन दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर्ड हैंडब्रेक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, किक सेंसर वाला पावर्ड टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले (HUD) शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, AQI डिस्प्ले और PM2.5 एयर फिल्टर विद ऑटो प्यूरिफाई मोड जैसे फीचर्स भी हैं.


कैसा है मारुति सुजुकी Victoris का फर्स्ट लुक, क्या AWD टेक्नोलॉजी से बढ़ जाएगी कीमत?

पहली नजर में इंप्रेशन

बता दें कि पहली नजर में साफ है कि मारुति सुजुकी विक्टोरिस सिर्फ एक नई SUV नहीं, बल्कि 4 मीटर से ज्यादा वाली SUV सेगमेंट में एक बड़ी चुनौती है. इसका डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं और AWD ऑलग्रिप टेक्नोलॉजी इसे और खास बनाती है. हालांकि, AWD सिस्टम और हाइब्रिड इंजन की वजह से इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है.

कैसा है मारुति सुजुकी Victoris का फर्स्ट लुक, क्या AWD टेक्नोलॉजी से बढ़ जाएगी कीमत?

📚 Related News