Festive Season 2025 से पहले हुंडई मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स की घोषणा की है. सितंबर 2025 में कंपनी न सिर्फ डिस्काउंट दे रही है, बल्कि GST 2.0 से घटे टैक्स का फायदा भी ग्राहकों तक पहुंचा रही है. इस बार हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक ग्रैंड i10 निओस पर सबसे आकर्षक ऑफर देखने को मिल रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं.
कितना है डिस्काउंट और किस पर मिलेगा फायदा?
- Advaith Hyundai Dealer से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ग्रैंड i10 निओस पर कुल 60,000 का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 25,000 रुपये का कैशबैक, 30,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 5,000 रुपये का प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर शामिल है. कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,98,300 रुपये है, यानी डिस्काउंट के बाद ग्राहकों के लिए यह और किफायती हो जाएगी. कंपनी इसके इरा पेट्रोल वैरिएंट पर 40,000 रुपये तक का फायदा दे रही है, जबकि MT और AMT नॉन-CNG ट्रिम्स पर पूरा 60,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा. इतना ही नहीं, इसके CNG वैरिएंट पर भी कुल 60,000 तक की बचत दी जा रही है. इसके अलावा, 22 सितंबर से GST कटौती का सीधा असर कार की कीमतों पर दिखाई देगा और ग्राहकों को डबल फायदा मिलेगा.
हुंडई i10 निओस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- हुंडई ग्रैंड i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू जैसे आकर्षक रंग मिलते हैं. वहीं डुअल-टोन में पोलर व्हाइट और स्पार्क ग्रीन के साथ फैंटम ब्लैक रूफ का विकल्प मौजूद है.
- सेफ्टी और कम्फर्ट के मामले में ये कार सेगमेंट में सबसे आगे मानी जाती है. इसमें साइड और कर्टन एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, LED DRLs, LED टेल लैंप, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं.
- बता दें कि हुंडई का ये ऑफर उन लोगों के लिए बेहतर है, जो किफायती बजट में स्टाइलिश और सुरक्षित कार लेना चाहते हैं. कार पर मिलने वाला डिस्काउंट अलग-अलग शहर और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकता है. इसलिए कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर से डिस्काउंट की सही डिटेल जरूर कन्फर्म कर लें.