भरतपुर: एकतरफा प्यार में शख्स ने विवाहिता को मारी गोली, फिर खुद ने की आत्महत्या, वारदात से मची सनसनी

भरतपुर: एकतरफा प्यार में शख्स ने विवाहिता को मारी गोली, फिर खुद ने की आत्महत्या, वारदात से मची सनसनी
By : | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 10 Sep 2025 03:21 PM (IST)

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार (10 सितंबर) को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली विवाहिता पर गोली चला दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

इस घटना में महिला को हाथ में गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया 'एकतरफा प्रेम' का मामला बताया है.

रामबाबू विवाहिता रिश्ते के लिए दबाव डाल रहा था

जानकारी के अनुसार, भरतपुर के सर्कल ऑफिसर पंकज यादव ने बताया कि आरोपी रामबाबू (40) मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था. वह शादीशुदा था लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहता था. यह घटना उस समय हुई जब विवाहिता अपने घर की छत पर कपड़े धो रही थी.

तभी रामबाबू अचानक छत पर चढ़ गया और महिला पर गोली चला दी. गोली महिला के हाथ में लगी, जिसके बाद वह चीखने लगी. इस घटना के तुरंत बाद रामबाबू ने खुद को भी सिर में गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

महिला से मिलने से रोके पर युवक ने जानलेवा धमकी दी

पुलिस को मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें आरोपी ने लिखा है कि महिला का पति उसे अपनी पत्नी से मिलने नहीं देता, इसलिए वह पहले महिला को जान से मार देगा और फिर खुद भी जान दे देगा. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह साफ हुआ है कि रामबाबू विवाहिता पर रिश्ते के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन महिला और उसका परिवार इसके खिलाफ थे.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं कि एकतरफा प्रेम ने कैसे एक परिवार की जिंदगी को झकझोर दिया. पुलिस अब पत्र की असलियत और आरोपी के पिछले व्यवहार की भी जांच कर रही है.

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले को लेकर भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि रामबाबू नाम के शख्स ने महिला के घर में घुसकर महिला के हाथ में गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर एफएसएल टीम जांच के लिए बुलाई गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

📚 Related News