GST कटौती का असर, अब इतनी सस्ती मिल रही Tata Tigor, खरीदने से पहले जान लीजिए

GST कटौती का असर, अब इतनी सस्ती मिल रही Tata Tigor, खरीदने से पहले जान लीजिए
By : | Updated at : 10 Sep 2025 04:04 PM (IST)

हालिया टैक्स रिफॉर्म्स के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी कारों और SUVs के दाम घटा दिए हैं. कंपनी के मुताबिक, अब टैक्स कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. अगर आप आने वाले समय में Tata Tigor खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपको टाटा टिगोर टैक्स कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलने वाली है?

हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स स्ट्रक्चर बदल दिया है. अब छोटी गाड़ियों (LPG, CNG- 1200cc तक और लंबाई 4000mm तक/ डीजल- 1500cc तक और लंबाई 4000mm तक) पर सिर्फ 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा बड़ी गाड़ियों पर जीएसटी 40 फीसदी लगने वाला है, जो कि पहले 45 से 50 फीसदी तक लगता था. इसका फायदा अब ग्राहकों को कीमतों में कमी के तौर पर मिलेगा.

कितनी सस्ती हो जाएगी Tata Tigor?

टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे सस्ती कार टिगोर आगामी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद से 80,000 रुपये तक सस्ती हो जाएगी. टाटा टिगोर की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Tigor के अपडेटेड फीचर्स

अपडेटेड टिगोर के बेस मॉडल में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसके अलावा बेस XE ट्रिम लेवल में नई फैब्रिक सीटें, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर और LED टेल लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. टियागो 2025 में अपहोल्स्ट्री और ड्राइवर डिस्प्ले को भी अपडेट किया गया है, जबकि इसमें एचडी रिवर्स कैमरा के साथ 10.25 इंच की स्क्रीन मिलती है.

इसके बेस XE ट्रिम लेवल में नई फैब्रिक सीटें, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर और LED टेल लाइट भी मिलती है. इस बीच नई टॉप लाइन टाटा टिगोर एक्सजेड प्लस लक्स में वायरलेस ऐप कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 360 डिग्री कैमरा, चमड़े की स्टीयरिंग व्हील, रेन सेंसिग वाइपर और क्रूज कंट्रोल के साथ 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं.

📚 Related News