UP News: नेपाल तनाव पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- 'भ्रष्टाचार के खिलाफ...'

UP News: नेपाल तनाव पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- 'भ्रष्टाचार के खिलाफ...'
By : | Updated at : 10 Sep 2025 03:45 PM (IST)

नेपाल में जारी तनाव पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है, एबीपी न्यूज से खास बातचीत में रामगोपाल यादव ने नेपाल के मुद्दे पर कहा कि यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ. इससे पहले बांग्लादेश और उसके बाद श्रीलंका और अब यह घटना नेपाल में हुई है.

नेपाल में हुए बवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि यह नए युवाओं का आंदोलन है. उन्होंने कहा कि, रोजगार और भ्रष्टाचार से तंग आकर युवाओं ने सत्ता से लड़ाई लड़ी है. नेपाल का युवा तोड़फोड़ कर रहा है. पशुपतिनाथ मंदिर पर भी तोड़फोड़ की है. सेना ने अब सुरक्षा अपने हाथ में ली है. उन्होने कहा कि पड़ोसी देशों में अशांति का असर भारत पर पड़ सकता है, हमारे पड़ोसी देशों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. भारत एक बड़ा देश है, इसकी एकता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आएगी.

'चीन पर नहीं कर सकते हैं विश्वास'

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के बयान पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर बहुत उथल-पुथल है अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया और आगे भी बढ़ाने की बात कर रहा है भारत के डिप्लोमेटिक चैनल अमेरिका के साथ खुले रहने चाहिए. चीन पर हम विश्वास कर नहीं सकते. अमेरिका की टैरिफ के चलते हम चाइना की तरफ झुके ये ठीक नहीं. अमेरिका के साथ भी हमें अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहिए.

'पंजाब बाढ़ पर नहीं होनी चाहिये राजनीति'

पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर हो रही राजनीति पर रामगोपाल यादव ने कहा पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए. हिमालय के साथ छेड़छाड़ हो रही है, चौड़ी चौड़ी सड़क बनाई जा रही हैं. ब्लास्ट कर-कर पूरे पहाड़ तोड़े जा रहे हैं, जिससे पूरा हिमालय हिल गया है. इसी वजह से यह सब हो रहा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव नतीजे पर दी प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति चुनाव पर आए फैसले पर रामगोपाल यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों के प्रतिनिधि के रूप में लड़ रहे थे जो जीत गए, वह हमारे उपराष्ट्रपति बन गए. दूसरे लोकतंत्र की मान्यताओं में यकीन रखने वाले जिनका करियर बेदाग रहा हो ऐसे व्यक्ति थे, यह तो चुनाव था, सभी जानते थे विपक्ष का उम्मीदवार हार जाएगा.

योगी सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश में डीएपी की समस्या को लेकर उन्होने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा कि यूपी सरकार सिर्फ मकान तोड़ने और बुलडोजर चलाने पर ही विश्वास रखती है. उसे आम जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. किसी का भी एनकाउंटर कर दिया जाए और झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाए. बस सरकार का यही काम रह गया है.

📚 Related News