सिरोही: काछोली और पिंडवाड़ा में अवैध क्लीनिकों पर छापा, 2 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

सिरोही: काछोली और पिंडवाड़ा में अवैध क्लीनिकों पर छापा, 2 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
By : | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 10 Sep 2025 06:17 PM (IST)

राजस्थान के सिराेही में ग्रामीणों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले झोलाछापों पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है. पिण्डवाड़ा ब्लॉक में दो अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई की गई.

इस मामले में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के सख़्त निर्देश और सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के आदेश पर बीसीएमओ पिण्डवाड़ा डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो झोलाछापों को रंगे हाथों दबोच लिया.

बिना डिग्री इलाज करते थे मरीज

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, काछोली गांव में कार्तिक बंगाली और माण्डवाड़ा ख़ालसा में विरूज रॉय नामक व्यक्ति लंबे समय से बिना किसी चिकित्सकीय डिग्री और पंजीकरण के इलाज कर रहे थे. गांव के सभी ग्रामीणों को गुमराह कर ये दोनों अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे थे.

इस कार्रवाई के दौरान क्लीनिकों से बड़ी मात्रा में दवाइयाँ, इंजेक्शन और अन्य चिकित्सकीय उपकरण ज़ब्त किए गए. इसके बाद ही अधिकारियों का कहना है कि झोलाछापों द्वारा गलत दवाइयों का उपयोग अक्सर मरीजों की जान पर भारी पड़ जाता है.

पुलिस थाने में मामला दर्ज

इन दोनों झोलाछापों के खिलाफ स्वरूपगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अब उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी चलेगा. इस मामले में गांववासियों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि सही डॉक्टर और झोलाछाप की पहचान आमजन के लिए आसान नहीं होती. साथ ही गलत इलाज के चलते कई बार बड़ी दुर्घटनाएँ हो जाती हैं.

झोलाछाप डॉक्टर आमजन के लिए बड़ा खतरा– सीएमएचओ

इस छापेमारी में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं. इन विभाग की सख़्ती जारी रहेगी. उन्होंने आमजन से अपील की कि संदिग्ध व्यक्ति से इलाज करने की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को दें.

इस कार्रवाई का नेतृत्व बीसीएमओ डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह ने किया. टीम में पीएचसी नितोडा प्रभारी डॉ. हिमेश सैनी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रोहिताश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर बाबूलाल, फार्मासिस्ट चोगालाल और पुलिस कॉन्स्टेबल नेमाराम शामिल रहे.

📚 Related News