नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की हिंसा ने रौद्र रूप ले लिया है. नेपाल में बीते दो दिनों से अराजकता का माहौल बना हुआ है. राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी जैसी वारदात को अंजाम दिया प्रदर्शन कार्यो ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, "सिंह दरबार" जैसी ऐतिहासिक इमारत को आज के हवाले कर दिया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घरों को भी नहीं छोड़ा बैंक होटल रेस्टोरेंट आदि में लूटपाट मचाई.
वही इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी चिंता जताई, मुख्यमंत्री ने अब एक्शन लेते हुए इस मामले पर नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए राजस्थान पुलिस की एक हेल्पलाइन सर्विस शुरू की है, जिस पर आमजन व्हाट्सएप और मोबाइल के माध्यम से मदद ले सकते हैं.
हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय में हेल्पलाइन को लेकर विशेष सेल बनाई गई है, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने सेल की स्थापना की है और 24×7 हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. राजस्थान पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 0141-2740832 और 0141 -2741807 है.
आमजन हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर 9784942702 से भी मदद ले सकते हैं.सेल का प्रभारी एसपी गोवर्धन लाल सोकरिया को बनाया गया है, साथ ही तीन पुलिसकर्मियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है.
यूपी बिहार सीमा पर भी अलर्ट जारी
नेपाल में हो रही उथल पुथल पर भारत ने भी कड़ी नजर बना रखी है, विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए नेपाल की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर साझा किए गए हैं काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने के कारण भारत आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है. वहीं यूपी बिहार सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है.