पति पराग त्यागी को घर में महसूस होती है शेफाली जरीवाला की आत्मा, बोले- 'मैंने ये हरकतें होते...'

पति पराग त्यागी को घर में महसूस होती है शेफाली जरीवाला की आत्मा, बोले- 'मैंने ये हरकतें होते...'
By : | Updated at : 18 Oct 2025 12:57 PM (IST)

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला ने इसी साल 27 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस की निधन की खबर ने सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को ही नहीं देशभर के लोगों को हिलाकर रख दिया. पत्नी शेफाली के जाने के बाद पराग त्यागी सदमे में हैं. अक्सर वो अपनी पत्नी को याद करते रहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शेफाली की याद में अक्सर वो पोस्ट भी शेयर करते हैं.

लेकिन, इस बार पराग को शेफाली के घर में होने का एहसास हुआ है. पराग ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट में पराग ने अपनी वाइफ से जुड़े सच का खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि शेफाली की मौत से ठीक एक महीने के बाद से ही घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी का एहसास होता है. उन्होंने कहा कि शब्दों में वो इन एहसास को बयां नहीं कर सकते हैं.

पराग पत्नी को कर रहे थे याद इस घटना को वो जब-जब याद करते हैं, उनके हाथ-पैर सन्न रह जाते हैं. एक्टर ने कहा कि शेफाली की मौत के एक महीने बाद वो घर में अकेले बैठकर पत्नी को याद कर रहे थे. उस दौरान वो शेफाली की फोटो देख रहे थे और कह रहे थे कि बाबू आप मुझे छोड़कर क्यों चली गईं. कमरे में इस दौरान अचानक से कपूर की खूशबू आने लगी. पराग ने बताया कि शेफाली को कपूर की महक काफी पसंद थी.

वो शाम को जब भी दीया जलाया करती थीं तो डिफ्यूजर में कपूर जरूर डालती थीं. ये महक उन्हें आसपास ही महसूस हो रहा थी. पराग ने कह,'इतनी तेज थी महक कि जैसे आसपास दीया जल रहा हो. उन्होंने कमरे में चेक किया. बाकी किसी जगह भी महक नहीं आ रही थी और ये सब महसूस कर वो काफी खुश हुए.

'उन्होंने बताया कि वो स्माइल करने लगे और पूछा कि क्या बाबू आप यहीं हो? हवा में उड़ने लगे बाल उन्हें तभी सिर से लेकर पैर तक एक एनर्जी महसूस हुई. उनके बाल तक हवा में उड़ने लग गए थे. एक्टर ने कहा कि उस फीलिंग को वो बयां नहीं कर सकते. पराग का मानना है कि उनकी वाइफ आज भी उनके साथ हैं और वो कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो सिर्फ शेफाली बोलती थीं.

📚 Related News