टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रख चुकी है. पलक को एक्टिंग की दुनिया में अभी तक अपनी मां जैसी पहचान नहीं मिली है लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. पलक का नाम अक्सर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ता है. दोनों साथ में कई इवेंट्स, स्क्रीनिंग और फिल्म देखने जाते हुए भी स्पॉट होते हैं. हालांकि दोनों ने डेटिंग को लेकर चुप्पी साधी हुई है. अब पलक की मां श्वेता तिवारी ने पलक के लिंकअप्स पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि हर दूसरे लड़के के साथ पलक का नाम जोड़ दिया जाता है.
श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया में कसौटी जिंदगी के से अलग पहचान बनाई है. वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. श्वेता का कहना है कि उन्हें रूमर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोगों को चार घंटे तक ही कुछ याद रहता है. श्वेता ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में बेटी पलक तिवारी के लिंकअप को लेकर रिएक्शन पर बात की है.
मुझे डर लगता है
श्वेता ने कहा- 'तो मुझे डर लगता है कि कहीं ऐसा नहीं हो कि अभी बच्ची है ना. कभी कोई चीज गलत लिखे. लोग कितने ब्रुटली लिखते हैं. हर सेंकड लड़के के साथ उसका अफेयर रहता है. तो अब मेरे समझ नहीं आता है कि वो कब तक बर्दाश्त करेगी. क्या करेगी. कभी उसे चुभ न जाए.'
रूमर्स पर बेटी करती है बात
कई सालों से इब्राहिम और पलक की डेटिंग की खबरें आ रही हैं. श्वेता ने बताया कि पलक ने उनके साथ कुछ लोगों के डेटिंग को लेकर भी बात की है. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि पलक किससे बात कर रही थी. श्वेता ने कहा- उसने कभी नहीं कहा, लेकिन मुझे बताती है कि ओह मां, तुम्हें पता है कि मैं अब इस लड़के को डेट कर रही हूं. पता नई कब. उन्हीं से पूछना पड़ेगा. क्या तुम्हें पता है कि अब मैं उसे डेट कर रही हूं? मुझे मिली भी नई. ऐसे ये चलते रहते होंगे मजाक में कहते हैं. कभी-कभी आपको कोई चीज परेशान करती है तभी आप बोलते हो ना. मजेदार मजा मैंने बोला आपने नोटिस किया.