Sir James Anderson New Title: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को 'सर' की उपाधि मिली दी गई है. ब्रिटिश शाही परिवार में प्रिंसेस ऐन ने विंडसर कैसल में रखे गए एक कार्यक्रम में जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि दी. इस सम्मान के लिए एंडरसन का नाम इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अप्रैल 2024 में ही शामिल कर दिया था. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 21 साल क्रिकेट खेला है. वे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रिटिश प्लेयर हैं.
इस शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए जेम्स एंडरसन को सर की उपाधि दी गई है. एंडरसन ने पहले किसे मिला ये सम्मान? जेम्स एंडरसन से पहले इंग्लैंड के 14 क्रिकेट खिलाड़ियों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है. सर की उपाधि पाने वाले जेम्स एंडरसन क्रिकेट 15वें खिलाड़ी बन गए हैं. एंडरसन से पहले 2019 में एंड्रयू स्ट्रॉस को ये सम्मान मिला था. इंग्लैंड के महान क्रिकेटर एलिस्टर कुक को भी सर की उपाधि मिल चुकी है.
एंडरसन ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वे अब काउंटी लंकाशायर के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. जेम्स एंडरसन का क्रिकेटिंग करियर जेम्स एंडरसन का क्रिकेटिंग करियर काफी शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से दिसंबर 2002 में अपने इंटरनेशल करियर की शुरुआत की थी. एंडरसन ने जुलाई 2024 में लॉर्ड्स के मैदान पर इस शानदार करियर को अलविदा कहा.
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 188 मैचों में 704 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं वनडे में 194 मैचों में 269 विकेट चटकाए. एंडरसन ने अपने करियर में केवल 19 टी20 मैच खेले, जिनमें 18 विकेट लिए. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज का नाम भी जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के नाम पर किया गया है.
यह भी पढ़ें.








