October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!
By : | Edited By: निशा शर्मा | Updated at : 10 Sep 2025 02:53 PM (IST)

हर महीने थिएटर में नई फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन अगले महीने यानी अक्टूबर में थिएटर में बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल के मौके पर सिनेमाघरों में वरुण धवन से लेकर आयुष्मान खुराना तक की कई शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं इनमें हॉरर-कॉमेडी से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक शामिल हैं. चलिए यहां अक्टूबर महीने में रिलीज हो रही तमाम नई फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

सन संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. दरअसल ये जोड़ी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएगी. हाल ही में इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी जिसने फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ाई हुई है. वहीं इसका गाना बिजुरिया भी चार्ट बस्टर में जगह ना चुका है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ ने भी अहम रोल प्ले किया है. बता दें कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

एक दीवाने की दीवानियत
एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने लीड रोल प्ले किया है. इस रोमांटिक ड्रामा में पुरानी यादों और मॉर्डन रोमांटिक बीट्स के साथ एक इमोशनल कहानी देखन को मिलेगी. मिलाप जावेरी की ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज होगी.


October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

थामा
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक और फिल्म थामा आ रही है. ये फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्म है. थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी.


October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

दुल्हनियां ले आएगी
दुल्हनियां ले आएगी में खुशाली कुमार, महेश मांजरेकर और पीयूष मिश्रा ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को अकशादिया लामा ने निर्देशित किया है. दुल्हनियां ले आएगी 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

द ताज स्टोरी
ताज स्टोरी 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. परेश रावल अभिनीत यह फिल्म एक सामाजिक ड्रामा है, जिसे तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास ने भी अहम रोल प्ले किया है.


October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

वन टू चा चा चा
पेलुसिडर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की आगामी फिल्म "वन टू चा चा चा" 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर द्वारा निर्देशित, यह कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है जिसे त्योहार के मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय किया जा सकता है. इस फिल्म में आशुतोष राणा, अनंत वी जोशी, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, न्यारा बनर्जी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हर्ष मायर ने अहम रोल प्ले किया है.


October Theater Release: अक्टूबर में थिएटर में होगा भौकाल, ये 6 फिल्में होंगी रिलीज, दिवाली पर धमाके की पूरी गारंटी!

📚 Related News