1 किलो से ज्यादा सोना, 1.5 किलो चांदी और 28 करोड़ कैश, सांवलिया सेठ मंदिर में टूटा चढ़ावे का रिकॉर्ड

1 किलो से ज्यादा सोना, 1.5 किलो चांदी और 28 करोड़ कैश, सांवलिया सेठ मंदिर में टूटा चढ़ावे का रिकॉर्ड
By : | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 10 Sep 2025 04:46 PM (IST)

चित्तौड़गढ़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के 22 अगस्त को खोले दानपात्र की नौ दिनों तक चली गिनती में 28 करोड़ से अधिक राशि और 143 किलो चांदी व पौने दो किलो सोना समेत विदेशी करेंसी भी चढ़ावें में मिली है.

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर मंडल के अध्यक्ष व सदस्यों की मौजूदगी में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को श्री सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद दानपेटी खोली गई. पहले चरण की में 8 करोड़ 90 लाख रुपए दूसरे चरण में 4 करोड़ 60 लाख, तीसरे चरण में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपये निकले.

28 करोड़ के पार पहुंचा चढ़ावा

इसी तरह चौथे चरण में 2 करोड़ 50 लाख, पांचवें चरण में 2 करोड़ 10 लाख रुपए, छठे चरण में 84 लाख, सातवें चरण में 42 लाख रुपए, आठवें चरण में 1 करोड़ 50 लाख और नवें चरण में 22 लाख 12 हजार 206 रुपए के नोटों की गिनती की गई। यह गिनती अब तक खोले गए भंडार में सबसे अधिक चरणों में चली हैं.

आमतौर पर 6-7 राउंड ही होती है गिनती

आमतौर पर श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र की गिनती 6 या 7 राउंड में पूरी हो जाती है, लेकिन इस बार भक्तों ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया है. करोड़ों की राशि के अलावा एक किलो 835 ग्राम सोना, 143 किलो 780 ग्राम चांदी भी चढ़ावे में प्राप्त हुई है.

हजारों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु

श्री सांवलिया सेठ के दरबार में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं मासिक भंडार 28 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

सांवरा सेठ को बनाते हैं पार्टनर

बताया जाता हैं कि भक्त अपने बिजनेस में सांवरा सेठ को अपना पार्टनर बनाते हैं और एक हिस्सा फिक्स करते हैं. जब मन्नत पूरी हो जाती हैं तो भक्त पार्टनरशिप का हिस्सा श्री सांवलिया सेठ को अर्पित करने आते हैं. श्री सांवलिया सेठ श्रद्धा के साथ-साथ आस्था का भी बड़ा केंद्र हैं.

📚 Related News