लव स्टोरीज पढ़ते-पढ़ते सबीना के 'शिकार' हो गए थे बालेन शाह, एकदम फिल्मी है इनकी प्रेम कहानी

लव स्टोरीज पढ़ते-पढ़ते सबीना के 'शिकार' हो गए थे बालेन शाह, एकदम फिल्मी है इनकी प्रेम कहानी
By : | Updated at : 10 Sep 2025 04:23 PM (IST)

नेपाल की राजनीति इस वक्त भारी उथल-पुथल से गुजर रही है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद काठमांडू के मेयर बालेन शाह सुर्खियों में हैं. जेन जेड युवाओं के बीच बालेन शाह को लेकर जबरदस्त क्रेज है, उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग तक उठ रही है. इसी सियासी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक और नाम खूब चर्चा में है. यह नाम बालेन शाह की पत्नी सबीना काफले का है. बालेन शाह के चर्चा में आने के बाद से लोग जानना चाहते हैं कि सबीना कौन हैं और कैसे उनकी और बालेन शाह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

कविताओं से शुरू हुआ इश्क

सबीना काफले नेपाल के मोरंग जिले के उरलाबारी की रहने वाली और लेखिका हैं. सबीना ने नोबल कॉलेज से पब्लिक हेल्थ में ग्रेजुएशन किया और दीपलता नामक एक उपन्यास लिखा. यही नहीं वह सोशल मीडिया पर प्रेम कविताएं शेयर करती थी. इन्हीं कविताओं ने बालेन शाह का दिल जीत लिया. रैपर और गीतकार के रूप में अपनी पहचान बन चुके बालेन शाह सबीना की लेखनी के दीवाने हो गए और यही से दोनों की प्रेम कहानी ने रफ्तार पकड़ी.

सबीना से पहली मुलाकात और शादी

2017 में एक साहित्य कार्यक्रम में बालेन शाह और सबीना काफले की पहली मुलाकात हुई. बालेन ने बाद में कहा था कि सबीना की सादगी और उनकी कविताओं ने उन्हें तुरंत आकर्षित किया. बातचीत का स‍िलस‍िला शुरू हुआ और देखते ही देखते रिश्ता प्यार में बदल गया. फरवरी 2018 में दोनों ने मोरंग के उरलबारी में बहुत सादगी के साथ शादी कर ली. इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. शादी के कुछ साल बाद 2023 में शबीना काफले और बालेन शाह ने एक बेटी को जन्म दिया.

राजनीति में बालेन शाह का साथ बनीं सबीना

सियासत में बालेन शाह का कद तेजी से बढा था. 2022 में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर काठमांडू का मेयर चुनाव जीता और युवा नेता के रूप में उभरे. वहीं निजी जिंदगी में सबीना काफले हमेशा उनकी ताकत बनकर खड़ी रहीं. बालेन शाह कंसल्‍टि‍ंंग एंड कंस्‍ट्रक्‍शन के माल‍िक भी हैं. वहीं बालेन शाह की संपत्‍त‍ि 55 म‍िल‍ियन एनआरपी है.

📚 Related News