Apple Watch Ultra 3 में आया Satellite Connectivity का फीचर, लेकिन इससे भारत में कोई फायदा नहीं, जानें कारण

Apple Watch Ultra 3 में आया Satellite Connectivity का फीचर, लेकिन इससे भारत में कोई फायदा नहीं, जानें कारण
By : | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 10 Sep 2025 06:54 PM (IST)

अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल ने 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज समेत कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे. इन प्रोडक्ट्स में Apple Watch Ultra 3 भी शामिल है. यह कंपनी की अब तक सबसे एडवांस्ड वॉच है, जिसमें हेल्थ, फिटनेस, सेफ्टी और कनेक्टिविटी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं. ऐप्पल ने इस वॉच में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है. इसकी मदद से यूजर उन इलाकों से भी अपने दोस्तों या इमरजेंसी सर्विसेस से संपर्क कर सकेंगे, जहां मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई कवरेज नहीं होती. हालांकि, यह फीचर भारत में काम नहीं करेगा.

कैसे काम करेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी?

ऐप्पल के मुताबिक, वॉच अल्ट्रा 3 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की मदद से यूजर इमरजेंसी सर्विसेस या अपने फोन में सेव इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को टेक्स्ट मैसेज भेज पाएंगे. इसके अलावा अगर इस वॉच को लगता है कि कहीं कार की जोरदार टक्कर हुई है या यह जोर से गिरी है और यूजर बेहोश हो गया है तो भी यह इमरजेंसी सर्विसेस और कॉन्टैक्ट के पास लोकेशन भेज सकती है. वॉच के अलावा आईफोन, सैमसंग और गूगल के कुछ स्मार्टफोन में भी यह फीचर मिलता है.

भारत में काम क्यों नहीं करेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी?

ऐप्पल ने सबसे पहले आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर दिया था. अब अल्ट्रा वॉच 3 में भी यह फीचर मिला है, लेकिन भारत में यह काम नहीं करेगा. इसकी वजह है कि यह फीचर अभी तक केवल अमेरिका और कनाडा तक ही सीमित है. इसका मतलब है कि अभी तक केवल कनाडा और अमेरिका के यूजर ही इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि भारत में भी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी है, लेकिन ऐप्पल ने इस फीचर को अभी तक यहां के लिए इनेबल नहीं किया है. अलग-अलग देशों में इस फीचर को रोल आउट करने से पहले ऐप्पल को वहां के स्थानीय सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर के साथ पार्टनरशिप भी करनी पड़ेगी. इस वजह से अभी भारतीय यूजर्स ऐप्पल डिवाइसेस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

📚 Related News