मुंबई से सटे मीरा भायंदर पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट को उजागर किया है. पुलिस कि जांच में जो सबसे चौकने वाला खुलासा हुआ है वो ये की नए जमाने के युवा यानी 'Gen Z' के साथ ड्रगस की डीलिंग के लिए अब ड्रग्स माफिया डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इमोजी वाले कॉर्ड वर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि जांच एजेंसियों को चकमा दे सके.
ड्रगस के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस के इस बड़े एक्शन की इस तस्वीर को देखिए जिसमें क्रेन की मदद से ड्रग्स की खेप उतारी जा रही है. ड्रग्स का ये सबसे बड़ा कारोबार दक्षिण भारत में चल रहा था. मीरा भायंदर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ की कमर तोड़ कार्रवाई करते हुए 32 हज़ार लीटर ड्रग्स बरामद किया है.
मीरा भायंदर में उतारा जा रहा था मौत का सामान
मुंबई से सटे मीरा भायंदर में ये मौत का सामान उतारा जा रहा था, जो देश की युवा पीढ़ी को खोखला बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था. मीरा भायंदर पुलिस ने तेलंगाना के चेरापल्ली इलाके में ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
मीरा रोड पुलिस ने 12 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की है. यह मामला ड्रग्स तस्करी के नए और खतरनाक तरीके को उजागर करता है, जिसमें तकनीक और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद चौंकाने वाले अंदाज में किया गया. जांच में सामने आया है कि यह पूरा सिंडिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चैटिंग ऐप्स के जरिए सक्रिय था. यहां खरीदार और सप्लायर की पूरी डील इमोजी के जरिए तय होती थी, जो अब 'नए जमाने का पासवर्ड' बन गए हैं.
इन इमोजी के जरिए होती थी डील
(पिल) का मतलब MDMA ड्रग्स
(पार्सल) क्वांटिटी
(स्टार) क्वालिटी यानी हाई पोटेंसी
(डॉलर नोट) कीमत
(लोकेशन पिन) मिलने की जगह
(प्लग) सप्लायर या डीलर को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ा ड्रग्स
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स और इमोजी-कोडेड नेटवर्क एक साथ पकड़ा गया है. शुरुआती जांच में अंतरराष्ट्रीय तस्करी के तार जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
विशेषज्ञों का कहना है कि इमोजी की आड़ में हो रहा यह नशे का कारोबार युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है. पुलिस ने माता पिताओं से भी अपने बच्चों की चैट को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां मुमकिन हैं.