टेक कंपनियों के बीच लगातार टक्कर चलती रहती है. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च के बाद ऐप्पल का मजाक उड़ाया है. दरअसल, सैमसंग अपने फोन्स में कुछ ऐसे फीचर्स कई सालों से दे रही है, जो ऐप्पल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज में दिए हैं. इसी तरह फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग ने अपनी जगह मजबूत कर ली है, लेकिन ऐप्पल ने अभी तक कोई भी फोल्डेबल फोन नहीं उतारा है. इसे लेकर सैमसंग ने ऐप्पल पर तंज कसा है. आइए जानते हैं कि सैमसंग ने कैसे ऐप्पल पर तंज कसे हैं.
सैमसंग ने उड़ाया मजाक
आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च के बाद सैमसंग ने अपनी 3 साल पुरानी एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है. ऐप्पल ने 2022 में आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की थी. इसे लेकर सैमसंग ने एक्स पर पोस्ट किया था, 'हमें बताना जब ये फोल्ड होने लगे.' दरअसल, 2022 से पहले ही सैमसंग फोल्डेबल फोन मार्केट में उतार चुकी थी. अब आईफोन 17 की लॉन्च के बाद सैमसंग ने इसे रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा कि यह अब भी रेलिवेंट है.'
कैमरा कैपेबिलिटीज पर भी कसा तंज
ऐप्पल ने आईफोन 17 प्रो मॉडल्स को 48MP+48MP+48MP के रियर कैमरा सेटअप से लैस किया है. इसे लेकर भी सैमसंग ने अमेरिकी कंपनी का मजाक उड़ाया है. सैमसंग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 48MP x 3 मिलकर भी 200MP के बराबर नहीं है. ध्यान दिला दें कि सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसी तरह ऐप्पल ने अपनी लेटेस्ट ऑफरिंग में हेल्थ फीचर के तौर पर स्लीप स्कोर को शामिल किया है. इसे लेकर भी सैमसंग खुश नहीं दिख रही. सैमसंग ने लिखा कि भरोसा नहीं हो रहा कि कुछ लोगों को स्लीप स्कोर के लिए भी पांच साल तक इंतजार करना पड़ा है.