जेन जी प्रोटेस्ट का असर, इंस्टाग्राम पर घट गए पूर्व मिस नेपाल के फॉलोअर्स, इस वजह से गुस्सा हैं लोग

जेन जी प्रोटेस्ट का असर, इंस्टाग्राम पर घट गए पूर्व मिस नेपाल के फॉलोअर्स, इस वजह से गुस्सा हैं लोग
By : | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 10 Sep 2025 03:05 PM (IST)

नेपाल में जारी बवाल के बीच पूर्व मिस नेपाल श्रृंखला खतिवड़ा के इंस्टाग्राम पर लगभग एक लाख फॉलोअर्स कम हो गए हैं. दरअसल, नेपाल में 'नेपो बेबीज' को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर हैं. 2018 में ब्यूटी खिताब जीतने वाली खतिवड़ा ने इस प्रोटेस्ट पर चुप्पी साधे रखी थी. इससे नाराज लोग लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें अनफॉलो करते जा रहे हैं. आइए, यह पूरा मामला समझते हैं.

नेपाल में क्यों हुआ बवाल?

हाल ही में नेपाल सरकार ने देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. करप्शन के कारण सरकार के खिलाफ भड़के बैठे युवाओं के लिए इस फैसले ने चिंगारी का काम किया और लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया. विरोध प्रदर्शन में करीब 20 लोगों की मौत हुई है और 300 लोग घायल हुए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री ने इस्तीफा सौंप दिया है.

'नेपो बेबी' पर गुस्सा क्यों?

सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगने से पहले लोग देश के अमीर और शक्तिशाली परिवारों के बच्चों की आलोचना करते हुए उनके वीडियो शेयर कर रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से नाराज थे कि ये लोग देश के आम लोगों के टैक्स के पैसे पर ऐश कर रहे हैं. श्रृंखला का नाम भी लोग इन 'नेपो बेबीज' में ले रहे थे. श्रृंखला नेपाल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खतिवड़ा की बेटी हैं. उनकी मां भी बागमती प्रांत की राज्य संसद की सदस्य है.

2018 में श्रृंखला ने जीता था खिताब

श्रृंखला ने 2018 में मिस नेपाल का खिताब जीता था. बाद में वो मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने गई और यहां वो टॉप 12 में पहुंचने में सफल रही थी. नेपाल में जेन जी प्रोटेस्ट शुरू होने से पहले इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे, लेकिन अब इनकी संख्या लगातार घटती जा रही है. उनके फॉलोअर्स का कहना है कि श्रृंखला को इस प्रोटेस्ट का समर्थन करना था, लेकिन उन्होंने चुप्पी बनाए रखी. 27 अगस्त को इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, लेकिन 9 सितंबर तक इनमें लगभग एक लाख की कमी आ गई.

📚 Related News