एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आज भारत और यूएई (India vs UAE Asia Cup) के बीच खेला जाएगा. यह टी20 में सिर्फ दूसरी बार है जब ये दोनों देश आमने-सामने होंगे. अगर हम कहें कि आज एशिया कप के मैच में 11 नहीं बल्कि 17 भारतीय खिलाड़ी खेल सकते हैं, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? दरअसल यूएई के एशिया कप स्क्वाड (UAE Squad Asia Cup) में 6 भारतीय मूल के खिलाड़ी मौजूद हैं.
इंडिया vs मिनी इंडिया मैच
आज के मैच में 11 भारतीय खिलाड़ी खेल रहे होंगे, जबकि यूएई की टीम में सिमरनजीत सिंह, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, आलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा और आ आर्यांश, ये सभी 6 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. जब यूएई की टीम में आधे से ज्यादा खिलाड़ी भारत के हों, तो उसे 'मिनी इंडिया' कहने में कुछ गलत नहीं. अगर आज के मैच में इन सभी 6 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो भारत बनाम UAE मैच में कुल 17 भारतीय खिलाड़ी मैदान में खेलने उतरेंगे.
हर्षित कौशिक (गेंदबाजी ऑलराउंडर), सिमरनजीत सिंह (बाएं हाथ के स्पिनर), ध्रुव पाराशर (ऑलराउंडर), आलीशान शराफू (ओपनिंग बल्लेबाज), आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर) और राहुल चोपड़ा भी पेशे से विकेटकीपर हैं.
भारत बनाम UAE: हेड टू हेड
भारत और यूएई टी20 क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक बार सामने-सामने आए हैं. उनकी यह एकमात्र भिड़ंत 2016 एशिया कप में आई, जिसमें यूएई की टीम 9 विकेट से हार गई थी. भारतीय टीम ने उस मैच को सिर्फ 10.1 ओवर में ही जीत लिया था.
भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), , अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
UAE का स्क्वाड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान
यह भी पढ़ें: