ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया. ब्राजील पुलिस ने ड्रग माफिया रेड कमांडो के खिलाफ इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन चला दिया. उसने हेलीकॉप्टर से बम बरसाए और गैंग से जुड़े लोगों को ढूंढकर मारा. इसकी वजह से रियो में दहशत का माहौल है. 'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स के खिलाफ छेडे़ ऑपरेशन के दौरान 64 लोगों की जान गई है.
इनमें अधिकतर 'ड्रग लॉर्ड' हैं. 'ड्रग लॉर्ड' ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि अवैध रूप से नशीले पदार्थों का व्यापार या फिर तस्करी करते हैं. ये एक बड़े ड्रग नेटवर्क के मालिक होते हैं. पुलिस की गोलियों से 60 ड्रग तस्कर मारे गए हैं. इस ऑपरेशन में कुछ पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं.
ड्रग्स के साथ-साथ हथियारों की भी तस्कीर करते हैं कई गिरोह ब्राजील पुलिस का यह ऑपरेशन रियो डी जेनेरियो शहर में चल रहा है. यहां युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. रियो की गलियों में काफी गोलीबारी हुई है. यह शहर ड्रग तस्करों का बड़ा अड्डा माना जाता है. ड्रग तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाले कमांडो वेरमेल्हो को ब्राजील में 'रेड कमांडो' कहा जाता है.
यह गिरोह ड्रग तस्करी के साथ-साथ हथियारों की स्मगलिंग और जमीन पर अवैध कब्जे के लिए भी जाना जाता है. छापेमारी के दौरान बरामद हुईं 75 से ज्यादा राइफलें पुलिस ड्रग तस्करों पर छापा मारने के लिए हेलीकॉप्टरों और बख्तरबंद गाड़ियों के जरिए पहुंची. इस दौरान भारी गोलीबारी हुई और कई जगहों पर आग भी लग गई. पुलिस ने करीब 81 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे अब पूछताछ की जाएगी. इस ऑपरेशन में चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान 75 से ज्यादा राइफलें और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने करीब 200 किलो कोकीन जब्त किया है.








