IND vs UAE Asia Cup Live Streaming: कहां देखें भारत बनाम यूएई मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs UAE Asia Cup Live Streaming: कहां देखें भारत बनाम यूएई मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
By : | Edited By: शिवम | Updated at : 10 Sep 2025 02:45 PM (IST)

एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) का दूसरा मैच आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 2023 में यूएई ने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. जानिए मैच कितने बजे शुरू होगा और इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हो.

भारत और यूएई के बीच एकमात्र टी20 मैच 2016 में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. सूर्यकुमार यादव एंड टीम खिताब की प्रबल दावेदार है जबकि अगर आज यूएई ने भारत को टक्कर भी दी तो ये मेजबान के लिए बड़ी बात होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड

एशिया कप टी20 के पहले संस्करण में भारत चैंपियन बनी थी. 2015/16 में खेले गए इस संस्करण में टीम ने सभी 5 मैच जीते थे. 2022 में भारत ने कुल 5 मैच खेले थे, जिसमें से पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच हारे थे.

एशिया कप में यूएई का रिकॉर्ड

यूएई ने पिछले 12 महीनों में 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा. टीम ने 20 मैच जीते और 6 हारे. हालांकि एशिया कप से पहले हुई ट्राई सीरीज में यूएई अफगानिस्तान और पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. एशिया कप टी20 में यूएई ने 7 मच खेले हैं, जिनमें 3 जीते हैं और 4 हारे हैं. उन्होंने एशिया कप (2015/16) में एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीता है.

भारत और यूएई की संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, , अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

यूएई: अलीशान शरफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), जोहाइब खान, राहुल चोपड़ा (विकेट कीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मोहम्मद फारुख, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह.

भारत बनाम यूएई मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम यूएई मैच बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत बनाम यूएई मैच कितने बजे से शुरू होगा?

मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शरू होगा, इस समय यूएई में शाम के 6:30 बज रहे होंगे. भारतीय समयनुसार टॉस 7:30 बजे होगा.

भारत बनाम यूएई मैच का लाइव प्रसारण किन चैनलों पर हो रहा है?

एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. निम्नलिखित चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हो.

  • सोनी स्पोर्ट्स 1
  • सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी)
  • सोनी स्पोर्ट्स 4
  • सोनी स्पोर्ट्स 5

भारत बनाम यूएई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?

सोनी लाइव ऐप पर भारत बनाम यूएई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हो, इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इसके आलावा फैनकोड ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, उनकी वेबसाइट के अनुसार इस मैच को देखने के लिए आपको 35 रुपये का पास लेना होगा.

📚 Related News