नेपाल के बवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'सावधान! ये स्थिति किसी भी देश में...'

नेपाल के बवाल पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'सावधान! ये स्थिति किसी भी देश में...'
By : | Updated at : 09 Sep 2025 04:42 PM (IST)

नेपाल के बवाल पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी. अपने एक्स पर मंगलवार (9 सितंबर) को उन्होंने कहा कि नेपाल में आज जो स्थिति है वो स्थिति किसी भी देश में पैदा हो सकती है. इसलिए सावधान होने की जरूरत है. नेपाल में हो रहे जेएन-जेड (जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ) के विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दे शामिल हैं. विरोध प्रदर्शनों के बाद सोमवार रात सोशल मीडिया से बैन हटा लिया गया. मंगलवार (9 सितंबर) को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. अब कांडमाठू के मेयर बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग हो रही है.

संजय राउत का एक्स पोस्ट

संजय राउत ने एक्स पोस्ट में कहा, "Nepal today! ये स्थिती किसी भी देश मे पैदा हो सकती है! सावधान! भारत माता की जय! वंदे मातरम!"

नेपाल में हो रहे प्रदर्शन की बड़ी बातें

  • प्रदर्शनकारियों के हमले में पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा जख्मी हो गए
  • पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के आवासों पर हमला
  • प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के निजी आवास पर भी हमला किया
  • देउबा की पत्नी को भी प्रदर्शनकारियों ने पीटा
  • नेपाल में प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन पर गोलियां चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो
  • कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा
  • पुलिस की कार्रवाई में 23 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है
  • प्रदर्शनकारियों ने भैरवा एयरपोर्ट को घेर लिया है
  • प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग
  • राष्ट्रपति के अलावा 9 मंत्रियो के घर भी जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई
  • ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में नई सरकार के गठन के लिए हलचल तेज
  • आंदोलन के अगुवा नेता बालेन शाह और रवि लामिछाने के बीच हुई बातचीत
  • राष्ट्रपति ने अभी अधिकारियों से चर्चा की
  • प्रदर्शनकारियों से शांत होने की अपील
  • नेपाल में भारतीयों से सावधानी बरतने की सलाह
  • जरूरत पड़ने पर भारतीय दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है

📚 Related News