Instagram में स्टोरीज लगाना होगा और मजेदार, आ गए कई नए AI फीचर्स, टेक्स्ट लिखकर एडिट कर पाएंगे फोटो-वीडियो

Instagram में स्टोरीज लगाना होगा और मजेदार, आ गए कई नए AI फीचर्स, टेक्स्ट लिखकर एडिट कर पाएंगे फोटो-वीडियो
By : | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 25 Oct 2025 06:48 AM (IST)

Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Instagram पर अब स्टोरीज लगाना और मजेदार और क्रिएटिव होने जा रहा है. दरअसल, कंपनी ने स्टोरीज एडिटर में कई Meta AI फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनकी मदद से यूजर स्टोरी लगाते समय अपनी फोटो और वीडियो को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट और प्रीसेट विजुअल इफेक्ट्स से एडिट कर सकेंगे. यानी उन्हें फोटो-वीडियो एडिट करने के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं होगी और वो टेक्स्ट लिखकर ही इनमें अपने मनपसंद बदलाव कर सकेंगे. कैसे काम करेंगे AI टूल्स? यूजर्स स्टोरीज में पेंटब्रश आइकन पर टैप कर नए AI फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे. इनमें एक रीस्टाइल मेनू दिखेगा, जिसमें यूजर को प्रॉम्प्ट टाइप करने का ऑप्शन होगा.

यूजर प्रॉम्प्ट की मदद से AI को फ्रेम में कोई एलिमेंट एड करने, हटाने या ऑल्टर करने की कमांड दे सकता है. मेटा AI फोटो में हेयर कलर चेंज करने और बैकग्राउंड बदलने से लेकर एक्सेसरीज तक अप्लाई कर सकता है. इसके अलावा अब स्टोरीज एडिटर में कई प्रीसेट इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे, जो फोटो-वीडियो को एक ही टैप पर नया रूप दे देंगे. सिर्फ चैटबॉट नहीं रह गई मेटा AI मेटा AI अब सिर्फ चैटबॉट के तौर पर काम नहीं कर रही है और इसके फुटप्रिंट दूसरी ऐप्स में भी देखने को मिल रहे हैं. नए फीचर्स के साथ इंस्टाग्राम अब ऑटोमैटेड कमेंट सजेशन पर भी काम कर रही है.

कुछ दिन पहले मेटा ने व्हाट्सऐप में भी AI से इमेज जनरेट कर स्टेटस लगाने का फीचर रोलआउट किया था. व्हाट्सऐप में कैसे बनाएं AI से स्टेटस? व्हाट्सऐप ओपन करें और नया स्टेटस लगाने के लिए अपडेट्स टैब पर जाएं. यहां स्टेटस स्क्रीन पर दिख रहे AI इमेजेज ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद एक टेक्स्ट बॉक्स ओपन होगा. इसमें अपनी मनपसंद इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट लिखें.

प्रॉम्प्ट को सेंड करें और मेटा AI इसके आधार पर कई इमेज बनाकर आपको दिखा देगा. इनमें से अपनी मनपसंद इमेज सेलेक्ट करें.

📚 Related News