बिजनेस टाइकून रहे संजय कपूर की 30 हजार की प्रॉपर्टी को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. संजय की मौत के बाद जहां पहले उनकी मां रानी कपूर और बीवी प्रिया सचदेव के बीच विवाद मचा हुआ था, तो वहीं अब इस मामले में करिश्मा कपूर के बच्चे भी कूद गए हैं. हाल ही में करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चे सौतेली मां प्रिया के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे. अब प्रिया ने दावा किया है कि करिश्मा के बच्चे पहले ही संजय की जायदाद से 1900 करोड़ ले चुके हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा कपूर और कियान राज कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और अन्य को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी से दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी. कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि प्रिया सचदेव कपूर, दिवंगत संजय कपूर से जुड़ी चल और अचल संपत्तियों का पूरा ब्योरा कोर्ट में पेश करें.
कोर्ट में बच्चो ने रखा अपना पक्ष
करिश्मा कपूर के बच्चों की तरफ से सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि उन्हें हमेशा यही कहा गया था कि संजय कपूर की कोई वसीयत नहीं है. यहां तक कि ताज मानसिंह होटल में आयोजित एक बैठक में भी यही बात दोहराई गई थी. लेकिन अचानक श्रद्धा सूरी ने दावा किया कि उनके पास संजय कपूर की वसीयत है. कोर्ट में वकील ने कहा- ये वसीयत न तो रजिस्टर्ड है और न ही इसकी कॉपी बच्चों को दी गई. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस वसीयत में बच्चों को पूरी तरह से बाहर रखा गया है.'
प्रिया कपूर ने कोर्ट में किया याचिका का विरोध
दिल्ली हाई कोर्ट में दिवंगत सजंय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा की तरफ से पेश वकील राजीव नय्यर ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि मुकदमे से केवल छह दिन पहले ही याचिकाकर्ताओं को ट्रस्ट से 1900 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी दी जा चुकी है. वो ट्रस्ट दस्तावेज के तहत लाभार्थी हैं. वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि प्रिया मृतक संजय कपूर की आखिरी पत्नी हैं और उनके साथ एक 6 साल का बच्चा भी है. उन्होंने साफ किया कि वसीयत में कुछ भी गुप्त नहीं है और इसे कोर्ट के समक्ष साझा किया जाएगा.
सजंय कपूर की मां रानी कपूर ने कोर्ट में रखी दलील
संजय कपूर की मां रानी कपूर के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि अब उनके पास कुछ भी नहीं है. 10 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी में उनका भी हिस्सा होना चाहिए था. यहां तक कि सोना कॉमस्टार कंपनी के 500 करोड़ रुपए के शेयर भी बेचे गए हैं.लेकिन कोई दस्तावेज उनके साथ साझा नहीं किया गया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिवंगत सजंय कपूर के प्रॉपर्टी विवाद के मामले की सुनवाई करते हुए सभी पक्षकारो को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वही दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि संपति से जुड़े सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश किए जाए. अगली सुनवाई पर मामले में बहस होगी.