और बढ़ीं अनिल अंबानी की मुश्किलें, 2929 करोड़ बैंक फ्रॉड केस में ईडी ने दर्ज किया नया केस

और बढ़ीं अनिल अंबानी की मुश्किलें, 2929 करोड़ बैंक फ्रॉड केस में ईडी ने दर्ज किया नया केस
By : | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 10 Sep 2025 05:07 PM (IST)

Bank Loan Fraud Case: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. अनिल अंबानी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और अन्य के खिलाफ 2,929 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया केस दर्ज किया है.

बुरे फंसे अनिल अंबानी!

अधिकारियों का कहना है कि ईडी की तरफ से लिया गया यह एक्शन पिछले महीने दाखिल की गई सीबीआई की रिपोर्ट पर आधारित है. गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को हुए नुकसान के लिए अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस को जिम्मेदार ठहराया था. इसी मामले में सीबीआई ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ सीबीआई ने 2,929 करोड़ रुपये का बैंक फ्रॉड केस दर्ज किया था. इसके बाद अनिल अंबानी ने बयान जारी कर इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया था. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है. साथ ही यह भी दावा किया गया था कि एसबीआई की तरफ से दर्ज की गई शिकायत करीब दस साल पुराने मामले से जुड़ी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि जिस समय का यह मामला है, उस वक्त अनिल अंबानी आरकॉम के गैर-कार्यकारी निदेशक थे और रोज़मर्रा के कंपनी के कामकाज से उनका सीधा संबंध नहीं था. हालांकि, पूरे मामले पर सीबीआई की कार्रवाई के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के शक के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस केस में एक और अहम पहलू यह है कि मंगलवार को ईडी ने अनिल अंबानी के पूर्व करीबी रहे अमिताभ झुनझुनवाला से भी पूछताछ की. इससे पहले भी जांच के दौरान झुनझुनवाला का नाम सामने आ चुका है.

📚 Related News