भारत में सोशल मीडिया की वजह से लोकसभा चुनाव में कम हो गईं बीजेपी की सीटें? योगी के मंत्री का बड़ा दावा

भारत में सोशल मीडिया की वजह से लोकसभा चुनाव में कम हो गईं बीजेपी की सीटें? योगी के मंत्री का बड़ा दावा
By : | Edited By: राहुल सांकृत्यायन | Updated at : 10 Sep 2025 05:11 PM (IST)

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद भड़की हिंसा की वजह से जमकर बवाल हुआ है. नेपाल में हुई हिंसा और भारत में भी सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर एक्शन लेने के साथ भारत में भी ऐसे प्लेटफॉर्म खड़ा करने की मांग पर जोर दिया.

यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान में कहा कि नेपाल में जो हो रहा है वो दुखद और निंदनीय है. नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान ये सब जो भारत के हिस्से थे, विदेशी ताकतों ने इनको अलग कराया लेकिन अमेरिका और चीन के प्रो हो गए, अब उन्होंने वहां अशांति फैला दी.

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि भारत को भी नेपाल से सीख लेने की जरूरत है. युवाओं के रोजगार और स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है. दोनों सेवाओं को मुफ्त किया जाए. युवाओं के लिए रोजगार देकर उनको व्यस्त रखना जरूरी है. उन्हें सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचाने की जरूरत है.

'विदेशी प्लेटफॉर्म को बैन कर देना चाहिए...'

जब उनसे पूछा गया कि भारत में सोशल मीडिया बैन करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि विदेशी सोशल मीडिया की जगह भारत को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म करने तैयार चाहिए, विदेशी प्लेटफॉर्म पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है. विदेशी प्लेटफॉर्म अपने हिसाब से नैरेटिव बनाते हैं और उसके चलते ही हमें लोकसभा में सीटें कम मिली. भारत को अपने प्लेटफार्म बनाकर विदेशी प्लेटफॉर्म को बैन कर देना चाहिए.

संजय निषाद ने कहा कि भारत पड़ोसी देशों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करें. वहीं संजय राउत के बयान पर कहा कि विपक्षी भ्रम फैलाने और दहशत फैलाने का काम करते हैं. भारत में ऐसी स्थिति नहीं है और नेपाल में ऐसा होना निंदनीय है. मैं उनसे शांति की अपील करता हूं.

📚 Related News