Asia Cup 2025: क्या UAE एशिया कप में भारत को हरा सकता है? 3 कारणों में समझें क्यों मुहम्मद वसीम को है उलटफेर की उम्मीद

Asia Cup 2025: क्या UAE एशिया कप में भारत को हरा सकता है? 3 कारणों में समझें क्यों मुहम्मद वसीम को है उलटफेर की उम्मीद
By : | Updated at : 10 Sep 2025 04:33 PM (IST)

आज एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरेगी, उसके सामने होगी जोश से भरी यूएई (India vs UAE Asia Cup) की टीम. मुकाबले से पहले यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने कहा कि वो भारत के खिलाफ मैच को बहुत बड़ी चुनौती के रूप में नहीं देख रहे हैं. भारत और UAE के बीच अब तक सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम 9 विकेट से जीती थी. टीम इंडिया को एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, फिर भी जानिए कप्तान मोहम्मद वसीम को क्यों उम्मीद होगी कि उनकी टीम भारत को हरा सकती है.

1. भारतीय कोच लालचंद राजपूत का साथ

भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत फरवरी 2024 में UAE टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे. हाल ही में संपन्न हुई, ट्राई सीरीज में UAE टीम कोई मैच नहीं जीत पाई लेकिन अफगानिस्तान को हराने के करीब जरूर आई थी. ट्राई सीरीज में उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ कठिन चुनौतियों का अनुभव मिला, जो एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में UAE टीम के काम आ सकता है. UAE के लिए सबसे अहम कड़ी लालचंद राजपूत होंगे, जो पहले टीम इंडिया के साथ भी काम कर चुके हैं. राजपूत भारतीय टीम की रणनीतियों, खेलने के तरीके से भलीभांति वाकिफ होंगे. उनका यही अनुभव UAE के लिए काम आ सकता है.

2. घरेलू कंडीशन का फायदा उठाएगा UAE

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन पाकिस्तान के कारण BCCI ने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाने को लेकर हामी भरी थी. इस कारण मैच यूएई के अबू धाबी और दुबई में खेले जा रहे हैं. UAE चाहे टी20 रैंकिंग के टॉप-10 में ना हो, लेकिन उसे घरेलू पिचों का फायदा जरूर मिलेगा. दुबई स्टेडियम में UAE की टीम न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीम को 7 विकेट से हरा चुकी है, इसलिए टीम के पास भारत को भी बड़े उलटफेर का शिकार बनाने की काबिलियत होगी.

3. बांग्लादेश पर टी20 सीरीज जीत से मनोबल बढ़ा

इसी साल मई में बांग्लादेश टीम ने UAE का दौरा किया था, जहां 3 टी20 मैचों की सीरीज में यूएई ने 'टाइगर्स' को 2-1 से पटखनी देकर चौंका दिया था. कप्तान मोहम्मद वसीम के टी20 आंकड़े शानदार रहे हैं, जो अब तक 82 मैचों में 38 के औसत से 2,922 रन बना चुके हैं. उनकी लीडरशिप भी यूएई को भारत के खिलाफ जीत दिलाने में अहम साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

📚 Related News