India vs UAE T20I Head to Head: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में आज यानी बुधवार (10 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भिड़ने जा रही है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस बार खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है. टीम इंडिया जहां टूर्नामेंट की शुरुआत बड़ी जीत से करना चाहेगा, वहीं यूएई जैसी टीम को हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है.
भारत-यूएई का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और यूएई की सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है. यह मैच 2016 एशिया कप में हुआ था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट की बात करें तो तीन मुकाबलों में भारत ने यूएई को हर बार मात दी है. आखिरी बार दोनों टीमों ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे का सामना किया था.
हाल के प्रदर्शन की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने 24 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह आंकड़ा बताता है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम खिताब की दावेदार क्यों मानी जा रही है.
दुबई की पिच और कंडीशंस
दुबई की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है. हालांकि, इस बार एशिया कप के लिए ताजा पिचों पर थोड़ी घास छोड़ने की संभावना है. जिसके चलते तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया एक और स्पेशलिस्ट पेसर उतार सकती है. वहीं, गर्म मौसम और उमस खिलाड़ियों की फिटनेस और रणनीति की असली परीक्षा लेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, और वरुण चक्रवर्ती.
यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद रोहिद.