Asia Cup T2O 2025: केवल दो बल्लेबाजों का शतक, एकमात्र ने लिए 5 विकेट, एशिया कप टी20 के वो 5 रिकॉर्ड्स जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे

Asia Cup T2O 2025: केवल दो बल्लेबाजों का शतक, एकमात्र ने लिए 5 विकेट, एशिया कप टी20 के वो 5 रिकॉर्ड्स जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे
By : | Edited By: निधी बाजपेई | Updated at : 10 Sep 2025 09:25 AM (IST)

Asia Cup T2O 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत अबू धाबी में धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है. टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, ताकि टीमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी मजबूत कर सकें. उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.

कुल आठ टीमें इस बार एशिया कप में उतरी हैं. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को जगह मिली है, जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और उसके बाद 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा.

इस मौके पर आइए जानते हैं, वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स जिन्होंने एशिया कप टी20 के इतिहास को खास बना दिया है.

1. सिर्फ दो बल्लेबाजों के नाम शतक

टी20 एशिया कप में अब तक केवल दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं. भारत के विराट कोहली ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में नाबाद 122 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. यह कोहली का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था, जिसमें उन्होंने 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बना दिए थे और मैच को 101 रन से जीत लिया था.

दूसरा नाम है हांगकांग के बाबर हयात का. उन्होंने 2016 में एशिया कप के क्वालिफाइंग ग्रुप मैच में ये कारनामा किया था और ओमान के खिलाफ 60 गेंदों पर 122 रन ठोके दिए थे. हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद हांगकांग को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह पारी आज भी टी20 एशिया कप की सबसे यादगार पारियों में से एक है.

2. भुवनेश्वर कुमार का पांच विकेट हॉल

गेंदबाजी की बात करें तो अब तक टी20 एशिया कप में केवल एक गेंदबाज ने 5 विकेट चटकाए हैं और वो हैं भारत के भुवनेश्वर कुमार. 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटका दिए थे. यही वह मैच था जिसमें कोहली ने भी शतक जमाया था. भुवनेश्वर का यह प्रदर्शन टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज की ओर से सबसे घातक स्पेल माना जाता है।

3. 200 रन से ऊपर बनाने वाले बल्लेबाज

टी20 एशिया कप में अब तक चार बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने 9 पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 429 रन बना डाले थे. उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (281 रन), भारत के रोहित शर्मा (271 रन) और हांगकांग के बाबर हयात (235 रन) का नाम आता है. जल्द ही अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान भी इस क्लब में शामिल हो सकते हैं.

4. 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजों में भी कई नाम एशिया कप के इतिहास में चमके हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में भी भारत के भुवनेश्वर कुमार 13 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. उनके अलावा यूएई के अमजद जावेद (12 विकेट), पाकिस्तान के हार्दिक पंड्या (11 विकेट), अफगानिस्तान के राशिद खान (11 विकेट), बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन (11 विकेट) और यूएई के मोहम्मद नवेद (11 विकेट) ने इस खास सूची में अपनी जगह बनाई हुई है.

5. शतकीय साझेदारियां

टी20 एशिया कप में अब तक चार बार बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा की पार्टनरशिप की है. यह रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाडि़यों के नाम हैं. और केएल राहुल ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 119 रनों की पार्टनरशिप की थी. इसके बाद पाकिस्तान के फखर जमान और मोहम्मद रिजवान का नाम आता है. जिन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के सामने 116 रन की पार्टनरशिप की थी. इसके अलावा शोएब मलिक-उमर अकमल और श्रीलंका की जोड़ी चांडीमल-दिलशान ने भी 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की हैं.

📚 Related News