Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: 'बागी 4' पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा! 5 दिन में आधा बजट भी नहीं कर पाई वसूल, जानें- कलेक्शन

Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: 'बागी 4' पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा! 5 दिन में आधा बजट भी नहीं कर पाई वसूल, जानें- कलेक्शन
By : | Updated at : 10 Sep 2025 03:09 PM (IST)

‘हीरोपंती’ टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म थी, लेकिन ये बागी सीरीज थी जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में एक एक्शन स्टार के रूप में फेमस किया. ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की अब तक चार इंस्टॉलमेंट आ चुकी है. 2016 में इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई और इसकी तीन इंस्टॉलमेंट को दर्शकों से खूब प्यार मिला लेकिन चौथी किस्त यानी ‘बागी 4’ ऑडियंस का दिल नहीं जीत पा रही है. हालांकि इसकी ओपनिंग वीकेंड तक कमाई अच्छी रही लेकिन वीकडेज में ये बॉक्स ऑफिस से लुढ़क गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

बागी 4’ ने रिलीज के पांचवें कितना किया कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ का करियर पिछले कई सालों से पटरी से उतरा हुआ है. उनकी पिछले साल आई बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इसके बाद एक्टर की गणपत भी सुपरफ्लॉप रही थी ऐसे में सारी उम्मीदें ‘बागी 4’ से थी लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि इसने पहले दिन 12 करोड़ से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन इसने 9.25 करोड और तीसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही ये एक्शन पैक्ड फिल्म मंदी का शिकार हो गई है.बता दें कि सोमवार को यानी चौथे दिन ‘बागी 4’ ने 55 फीसदी की गिरावट के साथ 4.5 करोड़ कमाए थे. वहीं मंगलवार को भी इसकी कमाई घटी नजर आ रही है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘बागी 4’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 39.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘बागी 4’ बजट वसूलने से कितनी दूर
‘बागी 4’ की कमाई में वीकडेज में भारी गिरावट देखी जा रही है और ये 5 करोड़ भी नहीं कमा पा रही है. वहीं फिल्म की लागत की बात करें तो ये 80 करोड़ से बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. ऐसे में ये फिल्म रिलीज के 5 दिनों में 39 करोड़ ही कमा पाई है. यानी अभी ये अपना पूरा बजट तो दूर आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए तो इसके अपनी लागत वसूलने पर अब संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. अगर ‘बागी 4’ ने दूसरे वीकेंड पर रफ्तार नहीं बढ़ाई तो फिर इसके लिए हिट होना मुश्किल हो जाएगा.

‘बागी 4’ के बारे में
‘बागी 4’ को ए हर्षा ने निर्देशित किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टारा कास्ट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ के अलावा ‘बागी 4’ में संजय दत्त. सोनम बाजवा, हरनाज संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा और उपेंद्र लिमये ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी.

📚 Related News