Bihar Elections: 'तेजस्वी यादव अब सिर्फ राहुल गांधी के पीछे-पीछे...', बेगूसराय में गरजे रामकृपाल

Bihar Elections: 'तेजस्वी यादव अब सिर्फ राहुल गांधी के पीछे-पीछे...', बेगूसराय में गरजे रामकृपाल
By : | Edited By: पुष्पेंद्र कुमार | Updated at : 08 Sep 2025 07:48 AM (IST)

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में बेगूसराय के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इन दिनों केवल राहुल गांधी के पीछे-पीछे ताली बजाने का काम कर रहे हैं. इससे उनकी खुद की छवि लगातार धूमिल हो रही है.

रामकृपाल यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में भी यह साफ दिखा. कभी गाड़ी तेजस्वी यादव चला रहे थे और राहुल गांधी मौज कर रहे थे.

दरअसल, बेगूसराय के को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक कुंदन कुमार की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मंच पर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन की मौजूदगी ने माहौल को और गर्मा दिया. जैसे ही दोनों नेता मंच पर पहुंचे, परिसर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से गूंज उठा. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

राहुल गांधी के इर्द-गिर्द ही तेजस्वी की राजनीति- रामकृपाल यादव

रामकृपाल यादव ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव की राजनीति अलग किस्म की थी. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन जरूर किया था, लेकिन कभी किसी के पीछे चलने की बजाय बराबरी के स्तर पर राजनीति की. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी खुद को किसी नेता का अनुयायी नहीं बनने दिया, जबकि तेजस्वी की राजनीति अब केवल राहुल गांधी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ा- नितिन नबीन

वहीं, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने मंच से एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. पहले पटना से बेगूसराय आने में सात घंटे लगते थे, लेकिन अब वही सफर महज दो घंटे में पूरा हो जाता है. उन्होंने दावा किया कि यही असली बदलाव और एनडीए का विकास मॉडल है.

नितिन नबीन ने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़क नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है. राज्य में चार लेन सड़कों का निर्माण लगातार जारी है और कई नए एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. इसमें केंद्र सरकार का भी महत्वपूर्ण योगदान है.

कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान

साथ ही सम्मेलन में दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए सरकार में विकास का अनुभव किया है और अब इस विकास को वोट के जरिए मजबूत करना समय की मांग है.

📚 Related News