Burst Nose Pimple Infection: चेहरे पर अचानक निकलने वाला दाना (Pimple) किसी को भी परेशान कर देता है. अक्सर लोग आईने के सामने खड़े होकर उसे तुरंत फोड़ने की गलती कर बैठते हैं, खासकर जब यह दाना नाक के पास निकल आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाक के आसपास का हिस्सा चेहरे का सबसे सेंसिटिव और खतरनाक जोन माना जाता है?
डॉ. बी.पी.एस त्यागी के अनुसार, नाक के पास दाना फोड़ने से कई बार ऐसी बीमारियां हो सकती हैं, जो लाइलाज भी साबित हो सकती हैं.
ये भी पढ़े-
नाक के पास दाना क्यों खतरनाक होता है?
- नाक और इसके आसपास के हिस्से को सेंसिटिव होते हैं. इस हिस्से की नसें सीधे दिमाग तक जुड़ी होती हैं.
- अगर आप इसे फोड़ते हैं तो बैक्टीरिया सीधे नसों के जरिए ब्रेन तक पहुंच सकते हैं.
- इससे skin infection और कई बार sinus thrombosis जैसी खतरनाक स्थिति भी पैदा हो सकती है.
दाना फोड़ने से हो सकती हैं ये समस्याएं
त्वचा पर स्थायी निशान
जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो उसमें मौजूद पस और बैक्टीरिया आसपास की त्वचा में फैल जाते हैं. इससे चेहरे पर गहरे दाग बन सकते हैं.
इंफेक्शन का खतरा
नाक के पास पिंपल फोड़ने से अक्सर bacterial infection हो जाता है. यह सूजन, दर्द और लालपन बढ़ा सकता है.
ब्रेन संक्रमण हो सकता है
नाक के पास की नसें दिमाग से जुड़ी होती हैं. यहां पिंपल फोड़ने से cavernous sinus thrombosis जैसी स्थिति हो सकती है, जो जानलेवा तक बन सकती है.
इम्यून सिस्टम पर असर
लगातार पिंपल फोड़ने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ सकता है और चेहरे पर बार-बार पिंपल निकलने लगते हैं.
पिंपल फोड़ने की जगह क्या करें?
- चेहरे को फेस वॉश से साफ करें
- सूजन कम करना है तो बर्फ की सिकाई कर सकते हैं
- तैलीय और जंक फूड से बचें
अगर पिंपल बार-बार नाक के पास निकलते हैं तो विशेषज्ञ से सलाह लें
नाक के पास दाना छोटा जरूर दिखता है, लेकिन उसे फोड़ने से बड़ी और खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए अगली बार जब भी नाक के पास पिंपल निकले, तो उसे हाथ न लगाएं और इसे फोड़ने की जगह कुछ जरूरी टिप्स अपनाएं.
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-