ऋतिक रोशन Vs अभिषेक बच्चन: कौन है ज्यादा अमीर? एक की नेटवर्थ 3100 करोड़, एक रह गया हद से ज्यादा पीछे

ऋतिक रोशन Vs अभिषेक बच्चन: कौन है ज्यादा अमीर? एक की नेटवर्थ 3100 करोड़, एक रह गया हद से ज्यादा पीछे
By : | Edited By: मोनिका गुप्ता | Updated at : 10 Sep 2025 01:13 PM (IST)

ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. दोनों ने सेम ईयर में इंडस्ट्री में एंट्री ली. हालांकि, कमाई के मामले में एक एक्टर बहुत ज्यादा आगे निकल गए हैं. आइए जानते हैं ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन में से कौन ज्यादा अमीर हैं.

ऋतिक रोशन की नेटवर्थ

GQ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 3100 करोड़ है. ऋतिक रोशन नेटवर्थ के मामले में सलमान खान (2900 करोड़), रणबीर कपूर (330 करोड़), आलिया भट्ट (550 करोड़) जैसे एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. ऋतिक रोशन एक्टिंग के अलावा बिजनेस से भी कमाई करते हैं. उनके बिजनेस वेंचर, स्पोर्ट्सवियर ब्रांड की वैल्यू 7300 करोड़ है.

ऋतिक रोशन एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. ऋतिक बड़े-बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और मोटी कमाई करते हैं. उनके पास जुहू में 100 करोड़ का बंगला है और लोनावला में उनका फार्महाउस है 33 करोड़ का.

अभिषेक बच्चन के पास है इतनी प्रॉपर्टी

अभिषेक बच्चन ऋतिक रोशन से कमाई के मामले में बहुत पीछे रह गए हैं. अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये है. अभिषेक बच्चन ने 7 सक्सेसफुल ब्रांड्स में इंवेस्ट किया हुआ है. अभिषेक ने प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी टीम, जयपुर पिंक पैंथर्स में इंवेस्ट किया हुआ है. उन्होंने रियल स्टेट में भी इंवेस्ट किया हुआ है. 2020 से 2024 से उन्होंने 220 करोड़ रुपये कई सारी प्रॉपर्टीज में इंवेस्ट किया है.

वर्क फ्रट पर ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था. फिल्म में अमीषा पटेल फीमेल लीड में थीं. फिल्म सुपरहिट हो गई थी. वहीं अभिषेक बच्चन ने रिफ्यूजी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में करीना कपूर फीमेल लीड में थी. फिल्म सेमी हिट थी. हाल ही में ऋतिक रोशन को वॉर 2 में देखा जा रहा है. वहीं अभिषेक बच्चन को कालीधर लापता में देखा गया.

📚 Related News