IND vs UAE Dubai Pitch: दुबई की पिच पर घास देखकर टेंशन में भारत, प्लेइंग 11 के चयन में ये 3 सवाल बने चुनौती

IND vs UAE Dubai Pitch: दुबई की पिच पर घास देखकर टेंशन में भारत, प्लेइंग 11 के चयन में ये 3 सवाल बने चुनौती
By : | Edited By: शिवम | Updated at : 10 Sep 2025 08:12 AM (IST)

आज एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला है, जो दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने यूएई के साथ अपना एकमात्र टी20 मुकाबला 2016 में खेला था, जिसे 9 विकेट से जीता था. सूर्यकुमार यादव एंड टीम के लिए ये मुकाबला आसान माना जा रहा है, दुबई स्टेडियम की सतह पर घास की मोती परत ने भारतीय मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. वे असमंजस में हैं कि पहले मैच में कितने स्पिनर्स और कितने तेज गेंदबाजों को उतारा जाए. प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन माथापच्ची बन गया है.

1. दुबई में नहीं किया अभ्यास

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को हमेशा से रहस्यमय माना जाता है, यहां कभी रनों का अंबार लगता है तो कभी गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहते हैं. कभी तेज गेंदबाजों को तो कभी स्पिनर्स को यहां मदद मिलती है. इस बार मुश्किल ये भी है कि प्लेयर्स को यहां अभ्यास की इजाजत नहीं मिली. बता दें कि पिछले हफ्ते दुबई पहुंची टीम इंडिया आईसीसी अकेडमी में अभ्यास कर रही थी. भारतीय प्लेयर्स को मैच से सिर्फ एक दिन पहले पिच देखने को मिली. गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्कल ने माना कि घास की परत विकेट पर है और इसने टीम चयन की टेंशन बढ़ा दी.

2. संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कौन होगा विकेट कीपर?

एक बड़ा सवाल ये हैं कि आज यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में विकेट कीपर कौन होगा? संजू सैमसन या जितेश शर्मा. और जिसने भी आज विकेट कीपिंग की, पूरी संभावना है कि अंतिम मैच तक वही विकेट कीपिंग संभालेगा. संजू कई समय से ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल के आ जाने से उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी. वहीं रिपोर्ट्स हैं कि संजू सैमसन की तुलना में जितेश शर्मा ने अधिक विकेट कीपिंग का अभ्यास किया, इससे तो लगता है कि कहीं संजू को बेंच पर न बैठना पड़े.

3. नंबर 8 बना सिरदर्द!

भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी मुश्किल नंबर 8 पोजीशन को लेकर है. हो सकता है कि इस पोजीशन के लिए शिवम दुबे को चुना जाए, जो नेट्स पर गेंदबाजी भी कर रहे हैं. या के साथ अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा के रूप में 2 मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जाए, ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से उनके पूरे 4 ओवर डलवाएं जाए. पिछले काफी समय से अभिषेक शर्मा को छठे गेंदबाज के रूप में आजमाया जा रहा है. मोर्कल ने कहा कि ऑलराउंडर के होने से कप्तान के विकल्प बढ़ जाते हैं, इसी कारण से टीम सभी कॉम्बिनेशन को आजमा रही है.

भारत यूएई के खिलाफ प्लेइंग 11 का चयन पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को ध्यान में रखकर भी करेगा, क्योंकि पूरी संभावना है कि टीम इंडिया इसमें बदलाव ना करे. मोर्कल ने कहा कि हम सभी विकल्प खुले रख रहे हैं, मैच के दिन स्थिति को देखकर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, "हमारी टीम यही चाहती है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास ज्यादा विकल्प हों, जिससे हर परिस्थिति में सही कॉम्बिनेशन चुना जा सके."

📚 Related News