प्रेमी के साथ भागने से पहले पत्नी ने अपने ही घर में की चोरी, लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

प्रेमी के साथ भागने से पहले पत्नी ने अपने ही घर में की चोरी, लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
By : | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 09 Sep 2025 06:52 PM (IST)

मुंबई के डिंडोशी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ भागने के लिये अपने पति के घर से कीमती जेवर चुराकर अपने प्रेमी को दे दिए फिर पुलिस स्टेशन मे जाकर खुद गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज करा दी.

डिंडोशी पुलिस मामले मे जांच करते हुए बड़ा खुलासा किया और पत्नी को गहने चुराने के मामले मे गिरफ्तार कर उसके पास से करीब साढ़े 10 तोले सोने के गहने जब्त कर लिये हैं.

पति पर ही लगा दिया चोरी का आरोप

दरसअल, यह मामला बीएमसी कर्मचारी रमेश हलडदिवे के बीएमसी कॉलनी संतोशनगर, गोरेगाव पूर्व के घर का है जब रमेश की पत्नी उर्मिला रमेश हलडदिवे ने एक दिन अचानक अपने पति रमेश को बताया की उसके गहने अलमारी से गायब हैं. उसने अपने पति रमेश पर ही चोरी करने का आरोप लगाने लगी. रमेश ने उसे बताया की गहनों के बारे मे उसे कोई जानकारी नही है. तब रमेश और उसकी पत्नी ने डिंडोशी पुलिस स्टेशन मे घर से गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई.

डिंडोशी पुलिस स्टेशन पुलिस उप निरीक्षक अजित देसाई ने मामले की जांच शुरू की तब उन्हें इस बात की जानकारी लगी थी की यह घर मे घुसकर चोरी नहीं बल्कि घर का ही कोई सदस्य चोरी करके पुलिस को गुमराह कर रहा है.

पुलिस को हुआ शक

पुलिस अधिकारी अजित देसाई ने मामले मे जांच की तो उन्हें कोई सुराग नही मिला. कुछ दिन बाद पुलिस को शक हुआ की जब घर में घुसकर कोई चोरी नहीं हुई तो गहने आखिर कहां गए. पुलिस ने अब घर के सभी लोगों की मोबाइल फोन के कॉल्स डिटेल्स और लोकेशन निकलना शुरू की तो पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

प्रेमी संग भागने की फिराक में थी महिला

पुलिस ने जांच मे यह पाया की बीएमसी कर्मचारी रमेश की पत्नी उर्मिला का चक्कर किसी दूसरे मर्द के साथ चल रहा है और रमेश की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने की फिराक में है. लेकिन भागने से पहले वह अपने प्रेमी को लखपति बनाकर भागना चाहती थी जिससे आगे की जिंदगी उसी पैसे से मौज में रहे. इसीलिए उसने यह प्लान बनाया और खुद अपने घर से गहने चुराकर उसे बेचा और करीब 10 लाख रूपये प्रेमी के खाते मे भेज दिया.

बेटी के प्रेमी से भी था अफेयर

इतना ही नहीं पुलिस को एक और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई. कॉल्स डिटेल में यह भी खुलासा हुआ कि उर्मिला ने अपने 18 वर्षीय बेटी के ब्वॉयफ्रेंड के साथ भी अपना चक्कर चला रखा था और चोरी किये हुए कुछ गहने उसे भी अपने पास रखने के लिए दिए थे. कॉल डिटेल मे यह सामने आया की घटना के बाद से लगातार वह अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड से दिनभर फोन पर बात करती रही.

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

फोन कॉल के आधार पर पहले जब बेटी के प्रेमी को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ किया तो पहले उसने कोई कहानी बताने से बचता रहा, लेकिन पुलिस के डंडे के आगे उसने पूरी कहानी बयान कर मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया की उर्मिला ने ही अपने घर मे चोरी करके गहने बेचकर अपने प्रेमी को पैसे दिए है और कुछ गहने उसे भी दिया है.

डिंडोशी पुलिस ने जब उर्मिला और उसकी बेटी के प्रेमी को आमने सामने करके पूछताछ किया तब जाकर उर्मिला ने यह कबूला की वह अपने बीएमसी कर्मचारी पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भागने की तैयारी मे थी.

न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस ने उर्मिला द्वारा बताये गए ज्वेलरी शॉप से चोरी के गहने जब्त कर लिये है और उर्मिला को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.

📚 Related News